शराब के नशें में चला रहा था ट्रक, कहारवाड़ी क्षेत्र में बाइक सवार को मारी टक्कर; गिरफ्तार | The truck was driving under the influence of alcohol, the bike rider collided in the Kaharwadi area; Arrested

0
121

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • The Truck Was Driving Under The Influence Of Alcohol, The Bike Rider Collided In The Kaharwadi Area; Arrested

खंडवा40 मिनट पहले

खंडवा के कहारवाड़ी क्षेत्र में लोगों ने एक ट्रक ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी। ट्रक ड्राइवर नशें में धूत था। कहारवाड़ी क्षेत्र से निकलते समय उसने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे रहवासियों ने तत्काल जिला अस्पताल भेजा।

आक्रोशित रहवासियों ने ट्रक ड्राइवर को पीटने के साथ ट्रक के कांच फोड़ दिए। पिटाई के बाद नशें धूत ड्राइवर सुध खो बैठा। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रक को जब्ती में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिला अस्पताल में उसका मेडिकल कराया, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया। घटना शुक्रवार शाम 4 बजे के करीब की है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here