विवियन रिचर्ड्स का मैनचेस्टर में तूफान, जिसने भी देखा, बस इतना कहा- वनडे की सर्वश्रेष्ठ पारी

0
141

नई दिल्ली। विवियन रिचर्ड्स की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है। वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने अपने करियर में एक से अधिक पारियां खेली और कई मुश्किल मौकों पर अपनी टीम को नीचे उतारा। ऐसा ही एक मौका साल 1984 में मैनचेस्टर में आया था। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया। सीरीज के पहले वनडे में विवियन रिचर्ड्स का बल्ला जमकर बोला. एक समय वेस्टइंडीज की टीम ने 102 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे लेकिन रिचर्ड्स जमे रहे। सबसे खास बात यह रही कि इस मैच में इंग्लैंड की टीम को 102 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. रिचर्ड्स 189 रन बनाकर नाबाद लौटे। जिसने भी इस मैच को देखा, बस इतना ही कहा- वनडे इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारी।

मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में वेस्टइंडीज के तत्कालीन कप्तान क्लाइव लॉयड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विंडीज टीम के दो विकेट 11 रन के स्कोर पर गिरे। फिर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रिची रिचर्डसन और विवियन रिचर्ड्स ने तीसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े. इसमें रिची का योगदान महज 6 रन का रहा। दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन रिचर्ड्स जमे रहे।

यह सभी देखें बेटे ने लगातार 6 छक्के मारकर रचा था इतिहास, अगली सुबह भेलपुरी वाले से क्रिकेट फैन मां को पता चला

वेस्टइंडीज की नजर में 7 विकेट 102 रन पर गिर गए। हालांकि विवियन रिचर्ड्स क्रीज पर जमे रहे। उन्होंने एल्डिन बैप्टिस्ट के साथ आठवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। बैप्टिस्ट ने 49 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 26 रन बनाए। वह टीम के लिए दहाई का आंकड़ा छूने वाले तीसरे क्रिकेटर थे। फिर रिचर्ड्स ने माइकल होल्डिंग के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 9 विकेट पर 272 रन पर ले गए। होल्डिंग ने 27 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाए और नाबाद लौटे।

विवियन रिचर्ड्स ने 170 गेंदों का सामना करते हुए 189 रन की नाबाद पारी में 21 चौके, 5 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 111.17 का रहा। ज्योफ मिलर ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि इयान बॉथम ने 2 विकेट लिए। बॉब विलिस और नील फोस्टर को 1-1 विकेट मिले।

इसके बाद एलन लुंब की 75 रनों की शानदार पारी के बावजूद इंग्लैंड की टीम 168 रन पर सिमट गई. जोएल गार्नर ने 18 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, विव रिचर्ड्स और माइकल होल्डिंग को 2-2 विकेट मिले। बैप्टिस्ट, मैल्कम मार्शल और लैरी गोम्स ने 1-1 विकेट लिए। डेविड गॉवर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम को 104 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.

टैग: क्रिकेट खबर, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, इस दिन, विवियन रिचर्ड्स, वेस्टइंडीज क्रिकेटर

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here