दर्शकों को तब बड़ा शॉक लगा, जब विल स्मिथ (Will Smith) ‘ऑस्कर 2022 (Oscars 2022)’ के मंच पर गए और कॉमेडियन क्रिस रॉक को अपनी पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) का मजाक उड़ाने के चलते मुक्का जड़ दिया. जैडा के बालों को लेकर मजाक करते हुए, रॉक ने कहा था कि वे ‘जीआई जेन 2’ की तरह दिखती हैं. विल को यह बात अच्छी नहीं लगी. वे मंच पर गए और उनके चेहरे पर मुक्का मार दिया.
जैडा स्मिथ एलोपेसिया नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. वे पहले भी इसके बारे में बात कर चुकी हैं. उन्होंने बताया था, ‘मैं एक दिन नहा रही थी और मेरे हाथों में मुट्ठी भर बाल आ गए और मुझे लगा कि हे भगवान, क्या मैं गंजी हो रही हूं? यह मेरी जिंदगी के उन पलों में से एक थे, जब मैं सचमुच डर से कांप रही थी. इसलिए, मैंने अपने बाल कटवाए और मैं तब से अपने बालों को कटवा रही हूं.’
जानें क्या होता है एलोपेसिया
जैडा ने बहादुरी से इस कंडीशन का सामना किया और अब वे इस बात से परेशान नहीं होती हैं कि वे बिना बालों के कैसी दिखती हैं. एलोपेसिया उस कंडीशन को कहते हैं, जब शरीर से बाल झड़ने लगते हैं. एलोपेसिया एरीटा शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता से जुड़ी एक बीमारी है, जिसमें बाल झड़ते हैं और सिर पर इसकी वजह से धब्बे बन जाते हैं.
कई वजह से होता है एलोपेसिया
यह बीमारी कई तरह की होती है. एलोपेसिया ज्यादातर जेनेटिक खामियों की वजह से होता है. अगर आप अस्वस्थ जीवनशैली अपनाते हैं तो यह भी एक कारण हो सकता है. यह हार्मोन में असंतुलन की वजह से भी हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बीमारी के सटीक कारणों का पता नहीं है. एलोपेसिया प्रमुख रूप से 5 प्रकार के होते हैं. एलोपेसिया एरीटा, एंड्रोजेनिक एलोपेसिया, एलोपेसिया टोटलिस, स्कारिंग एलोपेसिया और ट्रैक्शन एलोपेसिया.
इलाज के लिए शरीर में पोषण की कमी को किया जाता है दूर
एलोपेसिया अरीटा का ट्रीटमेंट, पोषण की कमी सहित कई कारकों से तय होती है. विटामिन डी, आयरन, जिंक जैसे पोषक तत्वों की कमी को दूर करना पड़ता है. फिर, रोगी में थायराइड और मधुमेह जैसी अन्य बीमारियों का उपचार किया जाता है. एलोपेसिया एरीटा के मामले में, रोगियों के बालों को बढ़ाने के लिए इंजेक्शन दिए जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Oscar Awards