नई दिल्ली: विल स्मिथ (Will Smith) की एक्शन थ्रिलर ‘इमैन्सिपेशन’ (Emancipation) की डिजिटल रिलीज डेट नजदीक आ रही है. इसके प्रीमियर से कुछ ही हफ्ते पहले, हॉलीवुड अभिनेता ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को आगामी फिल्म के कुछ पर्दे के पीछे के पलों की एक झलक दिखाई है. ‘इमैन्सिपेशन’ में एक बहादुर गुलाम की भूमिका निभाने वाले विल स्मिथ को फिल्म के कई दृश्यों में घायल दिखाया गया है. यह उनके मेकअप आर्टिस्ट का जादू था जिसने नकली घावों को वास्तविक और विश्वसनीय बना दिया, जिससे स्मिथ को अपने कैरेक्टर में ढलने में आसानी हुई.
एक्टर ने अपने मेकअप आर्टिस्ट जूड को उनकी स्किल के लिए धन्यवाद दिया. पोस्ट में, विल स्मिथ की एक तस्वीर है जिसमें उनकी छाती से लेकर उनकी कमर तक चोट के निशान नजर आ रहे हैं. एक्टर ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘जूडी ने मेरी लगभग सभी फिल्मों पर मेरा मेकअप किया है और आपको बता दूं कि उन्होंने ‘इमैन्सिपेशन’ में कमाल का काम किया है. फैंस उनके चोट के निशान देखकर हैरान हैं. वे यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि ये निशान नकली हैं.

(फोटो साभार: Instagram@willsmith)
‘इमैन्सिपेशन’ के ट्रेलर में विल स्मिथ के पीटर न केवल शिकारियों से बचते हैं, बल्कि मुक्ति पाने के लिए लुइसियाना के विश्वासघाती लोगों से भी बचते हैं. शॉट क्लिप उनके कैरेक्टर को सही तरह से दिखाती है. स्मिथ एक संवाद में कहते हैं, ‘उन्होंने मुझे पीटा, उन्होंने मुझे कोड़े मारे, उन्होंने मेरे शरीर की हड्डियों को कई बार तोड़ा, लेकिन वे मुझे कभी नहीं तोड़ पाएंगे.’
फिल्म पीटर की असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित है, जो गुलामी से बचने का तरीका खोजता है. ‘इमैन्सिपेशन’ 2 दिसंबर को चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिर, यह फिल्म 9 दिसंबर से एप्पल टीवी+ पर विश्व स्तर पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hollywood movies, Hollywood stars
FIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 23:18 IST