विक्की कौशल ने शेयर की कैटरीना कैफ के साथ वेकेशन की पहली PIC, हसीन वादियों में इंज्वॉय कर रहे कपल

0
173

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद ये कपल अपने तय शेड्यूल के अनुसार काम में व्यस्त हो गए. लेकिन, ऐसा लगता है कि आखिरकार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को अब जाकर वेकेशन के लिए समय मिल गया है. कुछ दिनों पहले ही दोनों एयरपोर्ट पर क्लिक किए गए थे. दोनों साथ में सीक्रेट जगह पर छुट्टियां मनाने गए हुए हैं. मंगलवार शाम विक्की कौशल ने ड्रीमी वेकेशन की तस्वीर भी शेयर की.

विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें नेचर, सनसेट, पहाड़, पानी सबकुछ नजर आ रहा है. विक्की कौशल की इस तस्वीर को देख शायद आप भी वेकेशन पर जाने की तैयारी शुरू कर दें. हालांकि, विक्की कौशल ने अपनी और कैटरीना कैफ की कोई तस्वीर नहीं शेयर की है. विक्की कौशल ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है.

Vicky Kaushal shares first pic of vacation with wife katrina kaif

विक्की कौशल ने वेकेशन की यह तस्वीर शेयर की है. (फोटो साभार: vickykaushal09/instagram)

वहीं, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के फैंस दोनों की एक खूबसूरत और लवी डवी तस्वीर का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में शादी के बाद विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की पहली रेड कार्पेट अपीयरेंस सामने आई थी. दोनों अपूर्व मेहता की बर्थडे पार्टी में साथ नजर आए थे. विक्की कौशल ने वीमेंस डे के मौके पर अपनी मां वीणा कौशल और कैटरीना कैफ की साथ में तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में में लिखा था- मेरी ताकत, मेरी दुनिया. इस तस्वीर में विक्की कौशल की मां अपनी बहू कैटरीना को गले लगाते हुए नजर आ रही थीं.

Vicky Kaushal shares first pic of vacation with wife katrina kaif

वीमेंस डे पर विक्की कौशल ने यह तस्वीर शेयर की थी.(फोटो साभार: vickykaushal09/instagram)

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही ‘गोविंदा नाम मेरा’ और ‘सैम बहादुर’ में नजर आएंगे. उन्होंने हाल ही में लक्ष्मण उत्तेकर की सारा अली खान के साथ फिल्म की शूटिंग पूरी की है. बात अगर कैटरीना कैफ की करें तो वो ‘टाइगर 3’ और ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी. साथ ही वो विजय सेतुपति के साथ ‘मेरी क्रिसमस’ की शूटिंग भी कर रही हैं.

Tags: Katrina kaif, Vicky Kaushal

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here