लाल सिंह चड्ढा ट्रेलर रिव्यू: ‘जिंदगी विच मिरेकल होंदे है जी…’ लाल सिंह चड्ढा में सरदार बने आमिर खान

0
147

लाल सिंह चड्ढा ट्रेलर समीक्षा: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. आमिर खान ने आईपीएल 2022 के फिनाले के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया, जिस पर यूजर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ में सरदार जी के किरदार में नजर आ रहे हैं। ‘दंगल’ में हरियाणवी के बाद मिस्टर परफेक्शनिस्ट अब पंजाबी बोलते नजर आएंगे। आमिर खान पहले ही ट्रेलर में अपने पंजाबी लहजे से फैन्स को खुश कर चुके हैं, ऐसे में एक्टर के फैंस उन्हें पंजाबी बोलते देखने के लिए और भी बेताब हो गए हैं.

आमिर खान फिल्मों में अपनी परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं। फिल्म को कितना भी समय क्यों न लगे, आमिर खान हर छोटी-बड़ी बात का ख्याल रखते हैं। आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ हर आम आदमी की कहानी है, जो एक साधारण पृष्ठभूमि से आने के बावजूद असाधारण कहानियां देता है। आमिर खान अपनी परफेक्शन से फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे हैं.

लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर में कई जबरदस्त डायलॉग्स हैं, जो दर्शकों को जरूर प्रभावित करेंगे. ट्रेलर की शुरुआत आमिर खान के दमदार डायलॉग से होती है, जिसमें वह कहते हैं- ‘जो भी होंडा है, वो हम करदे है या, हम हवा जो यूं ही उड़े फिरदे है। यहां से वहां।’ इसके बाद शुरू होती है अलग-अलग रंगों से सजी ‘लाल’ की कहानी, जिसमें है संघर्ष, प्यार और अलगाव। पैरों से कमजोर लाल की मां उसे बताती है कि वह किसी से कम नहीं है। उसे अपना काम खुद करने के लिए प्रेरित करता है और साथ ही जीवन जीने का मंत्र भी देता है।

फिल्म में आमिर खान की मौजूदगी यानी पर्दे पर कुछ नया देखने को मिलने वाला है. लाल सिंह चड्ढा की कहानी हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रूपांतरण है। जिसमें आमिर खान के साथ करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य जैसे सितारे भी नजर आएंगे। आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 1994 में आई फिल्म फॉरेस्ट गंप से प्रेरित है। फॉरेस्ट गंप 1986 में विंस्टन ग्रूम के उपन्यास पर आधारित थी। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। इसे एरिक रोथ और अतुल कुलकर्णी ने संयुक्त रूप से लिखा है।

लाल सिंह चड्ढा कब रिलीज होगी?
आमिर खान, करीना कपूर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ स्वतंत्रता दिवस से पहले 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आमिर खान के फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही फैंस के बीच अपनी पकड़ बना चुका है, अब दर्शक फिल्म देखने के लिए बेताब हैं. लाल सिंह चड्ढा की कहानी 1968 से 2018 तक का सफर तय करती नजर आएगी।

टैग: आमिर खान, लाल सिंह चड्ढा, ट्रेलर

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here