रेस्तरा और भोजनालयों के लिए लाइसेंस प्रक्रिया होगी आसान | Licensing process will be easy for restaurants and eateries

0
53

नई दिल्ली12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
समिति मौजूदा नियमों की जांच करेगी और लाइसेंसिंग प्रक्रियाओं में तेजी लाने के तरीके सुझाएगी। - Dainik Bhaskar

समिति मौजूदा नियमों की जांच करेगी और लाइसेंसिंग प्रक्रियाओं में तेजी लाने के तरीके सुझाएगी।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रेस्तरां और भोजनालयों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान और सुगम बनाने के लिए एक हाई पावर कमेटी का गठन किया है। समिति मौजूदा नियमों की जांच करेगी और लाइसेंसिंग प्रक्रियाओं में तेजी लाने के तरीके सुझाएगी। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है जब केजरीवाल सरकार और केंद्र के बीच कथित शराब घोटाले को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।

दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर पहले भी उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री केजरीवाल में तनातनी देखी जा चुकी है। हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति से 4000 से 5000 करोड़ रुपये की आमदनी होनी थी, लेकिन उपराज्यपाल वीके सक्सेनाकी दखलंदाजी के चलते राजस्व घाटा हुआ।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here