हाइलाइट्स
रूस का आरोप- यूक्रेन ने शनिवार को काला सागर बेड़े के जहाजों पर ड्रोन से हमला किया
रूस ने यूक्रेन के साथ अनाज सौदा किया निलंबित, अमेरिका ने कहा कि इससे भुखमरी बढ़ेगी
अनाज से भरे करीब 176 जहाजों को यूक्रेन के बंदरगाहों से निकलने से रोका गया
कीव. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी दी है कि संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता से यूक्रेन के अनाज का निर्यात करने के समझौते को रूस द्वारा निलंबित करने से वैश्विक भुखमरी बढ़ेगी. डेलवेयर के विल्मिंगटन में बाइडन ने कहा, ‘‘यह वाकई अपमानजनक है. वे क्या कर रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं है.’’ रूस ने घोषणा की थी कि वह समझौते के क्रियान्वयन को तत्काल रोक देगा. उसने आरोप लगाया कि यूक्रेन ने शनिवार को रूस के काला सागर बेड़े के जहाजों पर ड्रोन से हमला किया था.
इस समझौते की वजह से 397 जहाजों के जरिये यूक्रेन से 90 लाख टन से अधिक अनाज का निर्यात हुआ था और वैश्विक स्तर पर खाद्य कीमतों में कमी आई थी. इसका नवीनीकरण नवंबर में होना था. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि इस फैसले का अनुमान पहले ही लगाया जा सकता था. उन्होंने कहा कि रूस सितंबर से ही जानबूझकर खाद्य संकट बढ़ा रहा है. जेलेंस्की ने कहा कि इस समय अनाज से भरे करीब 176 जहाजों को यूक्रेन के बंदरगाहों से निकलने से रोका गया.
उन्होंने शनिवार की रात देश के नाम अपने संबोधन में कहा, ‘‘यह 70 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के लिए भोजन है. ऐसा क्यों है कि क्रेमलिन में कहीं बैठे हुए मुट्ठीभर लोग फैसला कर सकते हैं कि मिस्र या बांग्लादेश में लोगों को भोजन मिलेगा या नहीं.’’ रूस के इस कदम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हो रही है. यूरोपीय संघ विदेश नीति के प्रमुख जोसेफ बोरेल ने रविवार को एक ट्वीट में रूस से अपना फैसला बदलने को कहा. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि वैश्विक संस्था रूस के अधिकारियों के साथ संपर्क में है और यह जरूरी है कि सभी पक्ष अनाज संबंधी गतिविधियों को बाधित करने वाली कार्रवाई से बचें.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की चेतावनी, कहा- यदि रूस ने यूक्रेन पर परमाणु हमला किया तो…
मास्को ने इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन के विद्युत संयंत्रों, जलाशयों और अन्य महत्वपूर्ण केंद्रों पर मिसाइल और ड्रोन हमले तेज कर दिये थे जिससे यूक्रेन की 40 प्रतिशत बिजली प्रणाली तबाह हो गयी. रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने सरकारी टेलीविजन से रविवार को कहा कि रूस शांति वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन जोर देते हुए कहा कि यह वॉशिंगटन के साथ होनी चाहिए, वह जिसे रूस कीव के विचारों का ‘मास्टरमाइंड’ मानता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Food Grains Distribution, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 13:59 IST