हाइलाइट्स
रूस की सेना ने एक हफ्ते में ही कीव के करीब 2500 सैनिकों को मार गिराया
रूस ने यूक्रेन के कई गढ़ों और शिखरों को जब्त कर लिया है
हमलों में यूक्रेनी सशस्त्र बलों के लगभग 180 टैंक तबाह
मास्को. यूक्रेन पर अपने हमलों को तेज करने के बाद रूस की सेना ने एक हफ्ते में ही कीव के करीब 2500 सैनिकों को मार गिराया है. रूस की न्यूज़ एजेंसी TASS की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी सशस्त्र बलों ने पिछले सप्ताह यूक्रेन में अपने विशेष सैन्य अभियान के दौरान 2,500 से अधिक यूक्रेनी और विदेशी भाड़े के सैनिकों का सफाया कर दिया. यह एक सप्ताह पहले मारे गए सैनिकों की तुलना में डेढ़ गुना अधिक संख्या है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 17 से 23 अक्टूबर तक यूक्रेन को ‘निकोलेयेव-क्रिवॉय रोग फ्रंट’ पर सैनिकों और उपकरणों के मामले में सबसे भारी नुकसान हुआ है.
साउथ डोनेट्स्क में रूस का जोरदार प्रहार
TASS ने रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक में दक्षिण दिशा में रूस ने हमले की घोषणा की, जिसके दौरान यूक्रेन के कई गढ़ों और शिखरों को जब्त कर लिया गया है. इस दौरान रूसी सैनिक 3 किमी तक आगे बढ़कर पावलोव्का की बस्ती में पहुंच गए हैं. हमलों में यूक्रेन ने 100 से अधिक सैनिकों को खो दिया तो वहीं छह सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया है.
यूक्रेन के 180 टैंक तबाह
रूस के इन हमलों में यूक्रेनी सशस्त्र बलों को लगभग 180 टैंक और विभिन्न प्रकार के 170 से अधिक वाहनों का नुकसान झेलना पड़ा है. साथ ही रूस ने बीते दिन के हमले में तीन यूक्रेनी Mi-8 हेलीकॉप्टर और एक Su-25 विमान को नष्ट कर दिया है. रूसी विमानन, मिसाइल और तोपखाने इकाइयों ने कई अमेरिकी M777 हॉवित्जर, दो यूएस-निर्मित HIMARS मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम, साथ ही एक जर्मन MARS-2 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम और PzH 2000 स्व-चालित आर्टिलरी यूनिट को नष्ट किया है.
जनरल सर्गेई सुरोविकिन के बाद मिल रही सफलता
पुतिन द्वारा यूक्रेन युद्ध के लिए नियुक्त किये गए कुख्यात जनरल सर्गेई सुरोविकिन के मोर्चा संभालने के बाद से रूस को बढ़त देखने को मिल रही है. दो रूसी वरिष्ठ सैन्य कमांडरों को बर्खास्त करने के बाद हुई सर्गेई सुरोविकिन की नियुक्ति अपने आप में युद्ध के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. उन्हें 2017 में सीरिया के युद्ध में बेहद क्रूरता से हमलों को अंजाम देने के बाद सुरोविकिन को ‘रूस के हीरो’ के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. सुरोविकिन ने सीरिया में एयरोस्पेस बलों के कमांडर के रूप में सफल रूसी सैन्य अभियान का नेतृत्व किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 09:09 IST