Delhi News: उन्होंने बताया कि शनिवार को सूचना मिलने के बाद उन्हें ढूंढने के लिए पर्याप्त उपकरणों तथा सेटेलाइट फोन के साथ राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया लेकिन खराब मौसम के कारण वह मौके पर नहीं उतर पाया. हालांकि, सिंह ने कहा कि अब ट्रैकरों से संपर्क हो चुका है और जोशीमठ में खड़ा हेलीकॉप्टर उन्हें सोमवार तड़के बाहर निकाल लेगा.