रामचरण और एनटीआर की ‘आरआरआर’ ने वीकेंड पर की खूब कमाई, 3 3 में 74 करोड़ का आंकड़ा पार किया

0
204

‘बाहुबली’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 223 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी. अब फिल्म की तीसरे दिन की कमाई की जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने (हिंदी) रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 31.50 करोड़ का कारोबार किया है. फिल्म (हिंदी वर्जन) का टोटल वीकेंड कलेक्शन 74.50 करोड़ था। इस कमाई के साथ यह साल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने का अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ताजा ट्वीट के जरिए फिल्म की कमाई का ब्योरा साझा किया गया है। इस ट्वीट पोस्ट में उन्होंने बताया कि हिंदी पट्टी में फिल्म का प्रदर्शन बेहतर रहा. फिल्म ने शुक्रवार को 19 करोड़, शनिवार को 24 करोड़ और रविवार को 31.50 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की कुल कमाई 74.50 करोड़ हो गई है।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का ट्वीट

तरण आदर्श ने आगे एक ट्वीट पोस्ट में फिल्म ‘आरआरआर’ की तुलनात्मक जानकारी साझा की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने कोरोना काल में रिलीज हुई फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन का जिक्र किया है. तरण के मुताबिक, ‘आरआरआर’ (हिंदी) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ (26.94 करोड़) थी। तीसरे नंबर पर रणवीर सिंह की फिल्म 83 (17.41 करोड़), चौथे नंबर पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (15.30 करोड़) और पांचवें नंबर पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ (15.10 करोड़) है।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का ट्वीट

‘आरआरआर’ की कुल कमाई की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन तेलुगु में करीब 120 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, वर्ल्डवाइड की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। हालांकि अब फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते इसकी कमाई का आंकड़ा 500 करोड़ तक हो जाएगा.
मालूम हो कि ‘आरआरआर’ फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, फिल्म की कहानी कोमाराम भीम और सीताराम राजू के स्वतंत्रता संग्राम से प्रेरित है. फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम भूमिका में हैं।

टैग: जूनियर एनटीआर, राम चरण, आरआरआर मूवी, एस एस राजामौली

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here