कन्नौज4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मारपीट के दौरान घायल हो गया युवक।
यूपी के कन्नौज जिले में जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया है।

मारपीट में घायल बबलू सिंह।
कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के कटरा गांव में एक जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। घायल युवक को कानपुर से रेफर कर दिया गया। आपको बताते चलें कि जलालपुर चौकी अंतर्गत कटरा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसमें घायल बबलू पुत्र माधव सिंह को जिला अस्पताल लाया गया। यहां से उसे कानपुर के लिए रेफर किया गया। पीड़ित बबलू सिंह ने बताया प्रबल पुत्र कृपाल सिंह, पुष्कर व अनुराग ने मारपीट की है।
खबरें और भी हैं…