लखनऊ23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश 13 विधान परिषद सीटों का चुनाव का ऐलान आयोग ने किया है। आयोग ने इसके साथ आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा के उपचुनाव का भी ऐलान किया है। आज़मगढ़ से अखिलेश यादव ने करहल से विधानसभा जीतने के बाद इस्तीफा दिया था। आजम खान ने रामपुर लोक सभा से अखिलेश के साथ इस्तीफा दिया था। वहीं प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर थे जुलाई को कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
लोकसभा का चुनाव का मतदान 20 जून को होगा
उत्तर प्रदेश की 2 लोकसभा के उपचुनाव का मतदान 20 जून को होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 13 जून है। मतगणना 20 जून को संपन्न होगी।
13 का कार्यकाल हो रहा है समाप्त
योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर सीट से विधायक चुने जाने के बाद विधान परिषद सदस्य की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, अतर सिंह राव, जगजीवन प्रसाद, दिनेश चंद्र, कांग्रेस के इकलौते एमएलसी दीपक सिंह, बलराम यादव, भूपेंद्र, रणविजय सिंह, रामसुंदर, सत्यप्रकाश, सुरेश कुमार कश्यप का कार्यकाल आगामी 6 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
एमएलसी चुनाव का कार्यक्रम
नॉमिनेशन डेट-6 जून
डेट ऑफ पोल- 23 जून
डेट ऑफ काउंटिंग – 26 जून