यूपीएससी परीक्षा में फहराया परचम, युवाओं की मेहनत रंग लाई | Unearthed in UPSC exam, youth’s hard work paid off

0
160

मिर्जापुर43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जिले के चार होनहार, कोई डीएम तो कोई बनेगा एसपी - Dainik Bhaskar

जिले के चार होनहार, कोई डीएम तो कोई बनेगा एसपी

मिर्जापुर के चार युवकों ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में परचम लहराया है। ग्रामीण अंचल में पले बढ़े किसान के बेटे के साथ ही गांव में छोटी सी दुकान चलाने वाले बेटे ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर जिले का नाम रौशन है । घर के बालक को मिली सफलता से परिजन गदगद हैं। क्षेत्रीय युवा भी उत्साह के साथ कुछ करने की ललक पैदा कर आगे बढ़ने का संकल्प दोहराया।

गांव में खुशी की लहर

विकास खंड कोन के जगदीशपुर मवैया के दिव्यांश सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में 49 वीं रैंक मिला है । दिव्यांश के पिता महेंद्र सिंह हाउसिंग बोर्ड जयपुर में एक्सईएन हैं । माता संध्या सिंह गृहणी हैं। गांव में रहने वाले चाचा रवि शंकर सिंह मवैया स्थित मिश्री लाल इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं। शिक्षा जयपुर में हुई और आईआईटी दिल्ली से बी टेक किया है। वर्तमान में आईआरएस कस्टम एंड डायरेक्ट टैक्स में सफलता मिलने के बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

शिक्षा मित्र के बेटे ने लहराया परचम

विवेक कुमार मौर्य भारत मौसम विज्ञान विभाग इलाहाबाद में सहायक वैज्ञानिक पद पर तैनात हैं । इन्होंने 417 वीं रैंक प्राप्त किया है। यह सफलता चौथे प्रयास में हासिल किया । प्राथमिक विद्यालय अघवार में शिक्षामित्र पद पर तैनात माता ब्रहमा कुमारी व पिता विपिन बिहारी मौर्य गांव में किराना की दुकान चलाते हैं। सहायक वैज्ञानिक सहायक पद पर कार्य करते हुए कड़ी मेहनत से परीक्षा में सफलता अर्जित की । अब आइपीएस बनकर देश की सेवा करेंगे। वर्ष 2019 में भारत मौसम विज्ञान विभाग में वैज्ञानिक सहायक पद पर चयनित हुए । बताया कि परीक्षा के दौरान 10 से 12 घंटे और अन्य समय करीब 6 से 8 घंटे नियमित पढ़ाई किया। कहा कि पढ़ाई में क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी महत्वपूर्ण हैं ।

अधिवक्ता का पुत्र सफल

सिटी विकास खंड के ग्राम इंदी पर्वतपुर के पूर्व बीडीओ विजय शंकर दूबे के पौत्र व अधिवक्ता पंकज दूबे के पुत्र विपिन दूबे का चयन संघ लोक सेवा आयोग में हुआ है। प्रथम प्रयास में ही 361वीं रैंक हासिल कर आइपीएस बने हैं। विपिन दूबे के आईपीएस बनने पर गांव के साथ अधिवक्ताओ में हर्ष हैं।विपिन दूबे ने प्रयागराज स्थित राजकीय इंटर कालेज से 12 वीं की शिक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया था। वर्ष 2018 में उत्तरांचल में एनआईटी से डिग्री हासिल करने के बाद बीटेक की डिग्री हासिल किया। अनवरत स्वयं अध्ययन करके सिविल सेवा में सफलता प्राप्त किया।

व्यापारी के बेटे को मिली सफलता

सीटी विकास खंड सिटी के मुंहकुचवा निवासी विवेक तिवारी ने भी सफलता अर्जित किया । विवेक के पिता शंभूनाथ तिवारी राइस मिल चलाते हैं । माता विजय लक्ष्मी तिवारी गृहणी हैं। बेटे की सफलता से परिवार के साथ ही गांव में खुशी की लहर है। विवेक को तीसरे प्रयास में 164 वीं रैंक मिली है। वर्तमान में वह रक्षा मंत्रालय के आर्डिनेंस फैक्ट्री देहरादून में असिस्टेंट मैनेजर पद पर तैनात हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here