यूपीएससी की परीक्षा में फरीदाबाद की बेटियों ने लहराया परचम, दो बेटियां बनी आईएएस | Faridabad’s daughters waved in UPSC exam, two daughters became IAS

0
149

फरीदाबाद35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सेक्टर 15 व सेक्टर 16 की हैं रहने वाली, 8 से 10 घंटे की नियमित पढाई कर हासिल की सफलता, बोलीं, आम जनता तक सरकार की सेवाओं का लाभ पहुंचाना रहेगा लक्ष्य। - Dainik Bhaskar

सेक्टर 15 व सेक्टर 16 की हैं रहने वाली, 8 से 10 घंटे की नियमित पढाई कर हासिल की सफलता, बोलीं, आम जनता तक सरकार की सेवाओं का लाभ पहुंचाना रहेगा लक्ष्य।

देश की सबसे प्रतििष्ठत यूपीएससी की प्रशासनिक सेवा में फरीदाबाद की दो बेटियां सेक्टर 15 निवासी अर्चिता मित्तल और सेक्टर 16 निवासी महज जैन चयनित हुई हैं। महक की ऑल इंडिया रैंकिंग 17वीं और अर्चिता की 188वी है। महक के पिता प्रदीप जैन प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि अर्चिता के पिता केके मित्तल इनकम टैक्स कमिश्नर हैं। दोनों नियमित रूप से 8-10 घंटे की पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल करने मंे सफल रही हैं। महक को सफलता तीसरी बार में मिली है। जबकि अर्चिता पहले ही प्रयास में सफल हो गयी।अब उनका उदेश्य आम जनता तक सरकार की सेवाओं का लाभ पहुंचाते हुए राष्ट्र को मजबूत बनाना लक्ष्य है। दोनों के घरों में बधाई देने वालों का तांता लगा है।

घर पर ही रहकर पहली बार में सफलता हासिल करने वाली अर्चिता मित्तल के साथ

घर पर ही रहकर पहली बार में सफलता हासिल करने वाली अर्चिता मित्तल के साथ

सोशल दुनिया को त्यागकर पाई सफलता

आईएएस में चयनित महक जैन व अर्चिता ने बताया कि परीक्षा की तैयारी शुरू करने के बाद सोशल दुनिया को त्यागना पड़ा। यानी शादी विवाह, घूमना फिरना, तिथि त्यौहारों से दूरी बनानी पड़ी थी। दोनों ने यह सफलता पहले प्रयास में ही हािसल करने में सफल रही। दोनों ने बताया कि वह नियमित रूप से 8-़10 घंटे तक पढ़ाई करनी पड़ी थी। महक ने एक साल कोचिंग लेकर घर में ही तैयारियां की थी। जबकि अर्चिता ने बगैर कोचिंग के सेल्फ स्टड़ी से सफल हुई।

महक जैन का परिचय:

महक जैन, उम्र 23 वर्ष, रैंक 17वीं।

शैक्षिक योग्यता- जामिया मिलिया दिल्ली से मास्टर डिग्री

हंसराज कॉलेज से बीकॉम।

एमवीएम स्कूल से 12वीं।

दो बहनें, यह दूसरे नंबर की।

बड़ी बहन वाणी जैन सीए कर रही।

पिता प्रदीप जैन की प्राइवेट नौकरी

मां नीलिमा जैन हाउस वाइफ

अर्चिता मित्तल का परिचय:

अर्चिता मित्तल, उम्र 24 वर्ष, रैंक 188वीं

शैक्षिक योग्तया,आईआईएम लखनऊ से एमबीए

श्रीराम कॉलेज से बीकॉम आनर्स

एपीजे स्कूल से 12वीं

दो बहनें, सबसे बड़ी है, छोटी बहन रेशभा कॉलेज गोइंग

पिता केके मित्तल इनकम टैक्स कमिश्नर गुड़गांव

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here