हाइलाइट्स
टेलीग्राम चैनल पर पल पल का अपडेट साझा करने वाले यूक्रेनी राष्ट्रपति अपने गिरते सब्सक्राइबर्स से परेशान
व्लादिमीर ज़ेलेंस्की के आधिकारिक टेलीग्राम चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या में एक तिहाई की गिरावट
पिछले एक सप्ताह में 10,372 लोगों ने राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की के चैनल को अनसब्सक्राइब किया
कीव. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीते 8 महीनों के दौरान लोगों ने यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की (Ukrainian President Vladimir Zelensky) को हर समय दुनिया से मुखातिब होते हुए देखा है. इस दौरान उनके कार्यों की हर ओर सराहना होती रही, जिससे युद्ध में यूक्रेन के प्रति लोगों का झुकाव देखने को मिला है. हालांकि अब दावा किया जा रहा है कि ज़ेलेंस्की की लोकप्रियता में भारी कमी देखने को मिली है. आमतौर पर अपने टेलीग्राम चैनल पर पल पल का अपडेट साझा करने वाले यूक्रेनी राष्ट्रपति अपने गिरते सब्सक्राइबर्स से परेशान चल रहे हैं. रूसी न्यूज़ एजेंसी तास की एक रिपोर्ट के अनुसार ज़ेलेंस्की के आधिकारिक टेलीग्राम चैनल (Zelensky’s official Telegram channel) के सब्सक्राइबर्स की संख्या में एक तिहाई की गिरावट आई है. इस रिपोर्ट में TGStat के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया है कि राष्ट्रपति की बातों को सुनने वाले लोगों में कमी आ रही है.
लोगों की दिलचस्पी घटी
TGStat के अनुसार, ज़ेलेंस्की के सब्सक्राइबर्स की संख्या फरवरी के अंत में नाटकीय रूप से बढ़ने लगी, जो मार्च के मध्य में 1.5 मिलियन अंक को पार कर गई थी. हालांकि, बाद में उनके चैनल में लोगों की दिलचस्पी धीरे-धीरे कम होने लगी, जिसके कारण अगस्त में सब्सक्राइबर्स की संख्या कम हो गई. बीते एक हफ्ते में ज़ेलेंस्की की लोकप्रियता में काफी कमी देखने को मिली है.
एक हफ्ते में 10 हजार से अधिक लोगों का मोहभंग
TGStat के आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक सप्ताह में 10,372 लोगों ने चैनल को अनसब्सक्राइब किया. इतनी बड़ी तादाद में चैनल को अनसब्सक्राइब करने के कारण यह आंकड़ा 1.5 मिलियन से गिरकर अब 997,782 रह गया है. आपको बता दें कि यूक्रेन और रूस दोनों में ही किसी अन्य सोशल मीडिया साइट के मुकाबले टेलीग्राम को बड़े पैमाने पर लोगों तक अपनी बात को पहुंचाने के लिए उपयोग किया जाता रहा है. कई लोग ज़ेलेंस्की की घटती लोकप्रियता को रूस के मुकाबले युद्ध में पिछड़ने और बिजली संकट से जोड़कर देख रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 11:16 IST