यूक्रेनः रिहायशी बिल्डिंग पर गिरी रूसी मिसाइल, 3 लोगों की मौत, 8 अपार्टमेंट हुए ध्वस्त, जेलेंस्की का छलका दर्द

0
105

हाइलाइट्स

बुधवार की रात को यूक्रेन के क्रामोटोरस्क शहर में रिहायशी बिल्डिंग पर रूसी मिसाइल आ गिरी.
इस हमले में 8 अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं कुल 3 लोगों की मौत हो गई.
रूस के इस हमले से आहत जेलेंस्की ने ट्वीट कर रूस को हराने की बात कही.

कीव. रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच चल रहे युद्ध को अब एक साल पूरे होने वाले हैं. लेकिन दोनों देशों के बीच गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन रूस यूक्रेन पर नए सिरे से हमला करना शुरू कर देता है. इसी क्रम में बुधवार की रात को यूक्रेन के क्रामटोरस्क (Attack Kramatorsk) शहर की एक रिहायशी इमारत पर रूस ने मिसाइल के जरिये हमला कर दिया. इसके चलते बिल्डिंग के 8 अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए और कुल 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल हो गए. मिसाइल के कारण इतना जबरदस्त धमाका हुआ कि पल भर में मलबों का ढेर लग गया. घटना की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम पहुंची और मलबे से लोगों को निकालने में जुट गई.

स्थानीय अधिकारियों ने प्रारंभिक सूचना में बताया था कि रूस ने एक रॉकेट दागा था. लेकिन बाद में पुलिस बल ने कहा कि एक रूसी मिसाइल रात को 9.45 पर एक बिल्डिंग पर गिरी थी. पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मिसाइल के गिरने से कम से कम आठ अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए. उनमें से एक अपार्टमेंट पूरी तरह से नष्ट हो गया है.’ साथ ही पोस्ट में पुलिस ने अपार्टमेंट के मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका जताई. बता दें कि पिछले महीने यूक्रेन के नीप्रो शहर में रूसी मिसाइल ने एक रिहायशी इमारत पर हमला किया था, जिसमें कुल 44 लोगों की मौत हो गई थी.

रूसी हमलों से आहत हुए जेलेंस्की
वहीं रूसी हमलों से आहत यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर लिखा कि यह कोई इतिहास की घटना नहीं है. यह हमारे देश की दैनिक सच्चाई है. एक ऐसा देश, जिसकी सीमाओं पर केवल बुराई है. वहीं एक अलग ट्वीट में, जेलेंस्की ने लिखा, ‘रूसी आतंकवाद को रोकने का एकमात्र तरीका टैंक, फाइटर जेट और लंबी दूरी की मिसाइलों द्वारा इसे पराजित करना है.’

यूक्रेन मांग रहा है अब फाइटर जेट
बता दें कि यूक्रेन अब अन्य देशों से फाइटर जेट और मिसाइलों की मांग कर रहा है. जबकि हाल ही में अमेरिका ने अब्राम टैंक और जर्मनी ने लेपर्ड टैंक की आपूर्ति की है. क्षेत्रीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने रूसी मिसाइल के हमले के बाद की इमारत की तस्वीर पोस्ट की है, जिससे ये स्पष्ट पता चल रहा है कि हमले में भारी नुकसान हुआ है.

रेलवे स्टेशन पर मिसाइल गिरने से 57 लोगों की हुई थी मौत
वहीं रेडियो फ्री यूरोप के यूक्रेनी आउटलेट ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें फ्लडलाइट्स के नीच लोग रेस्क्यू करते हुए नजर आ रहे हैं. यूक्रेन ने रूसी सैनिकों पर बुनियादी ढांचे पर अंधाधुंध गोलीबारी करने का आरोप लगाया है, जिसे रूस ने खारिज कर दिया. पिछले साल अप्रैल में, यूक्रेन ने कहा था कि क्रामाटोरस्क में एक रूसी मिसाइल के ट्रेन स्टेशन पर गिरने से 57 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि रूस ने इस आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि वो यूक्रेनी मिसाइल थी.

Tags: Russia ukraine war, Ukraine

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here