मौनी रॉय (Mouni Roy) डांस रिएलिटी शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ (DID Li’L Masters) के कंटेस्टेंट को जज करती नजर आएंगी

0
124

मौनी रॉय (Mouni Roy) के फैंस के लिए खुशखबरी है कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर आने वाली हैं. एक्ट्रेस डांस रिएलिटी शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ (DID Li’L Masters) के कंटेस्टेंट को जज करती नजर आएंगी. इस शो के जज पैनल में मौनी के साथ जाने माने कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा (Remo D’souza) और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) हैं. मौनी इस पैनल का हिस्सा बनकर और छोटे पर्दे पर अपनी वापसी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

मौनी रॉय अपने नए सफर को लेकर हैं रोमांचित

मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ (DID Li’L Masters) का प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘इस पैनल और इस शो का हिस्सा बनकर मैं रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं और ये शो मुझे हमेशा से बेहद पसंद है. इस नई जर्नी पर आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. हरी ओम’.

फैंस-फ्रेंड्स मौनी रॉय को दे रहे बधाई 

मौनी के फैंस भी उन्हें जज के रुप में देखने के लिए काफी उत्सुक हैं और जमकर बधाई दे रहे हैं. वहीं   मौनी के बेस्ट फ्रेंड राहुल शेट्टी जिसने अपने करियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस से शुरू किया, वह मौनी के इस नए सफर पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं. राहुल ने दिल को छू लेने वाला कमेंट लिखा ‘Ayyyy सुपर एक्साइटेड मौनी रॉय रॉकस्टार, प्राउड’ . इसके अलावा आशका गोराडिया, जिया मुस्तफा, अदा खान, रोशनी चोपड़ा समेत कई सेलेब्स ने मौनी को बधाई दी है.

इन दिनों सुर्खियों में हैं मौनी रॉय 

मौनी रॉय इन दिनों अपने प्रोफेशल के साथ-साथ पर्सनल फ्रंट को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में बिजनेसमैन और अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी को लेकर चर्चा में रही. उसके बाद मौनी ने श्रीनगर के गुलमर्ग में हनीमून ट्रिप की तमाम फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

ये भी पढ़िए-Satyam Shivam Sundaram: जिस रोल को निभा जीनत अमान ने रच दिया था इतिहास, उसी से घबरा गई थीं ड्रीम गर्ल

मौनी रॉय की टीवी पर्दे पर वापसी

मौनी रॉय टीवी की दुनिया का जाना माना नाम है. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी सीरियल में कृष्णा तुलसी के रोल में नजर आई थीं. इसके बाद एकता कपूर के ही फेमस शो ‘नागिन’ का हिस्सा रहीं. टीवी पर्दे पर मिली पॉपुलैरिटी के बाद मौनी ने बॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ाया. इसके बाद एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर जज की भूमिका निभाती नजर आएंगी.

Tags: Mouni Roy, Remo D’Souza, Sonali Bendre

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here