मुरैना पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर किया लॉकअब में बंद | Morena police closed within 12 hours in lock now

0
165

मुरैनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
सिंहौनियां थाना प्रभारी - Dainik Bhaskar

सिंहौनियां थाना प्रभारी

मुरैना में एक युवक को सोशल मीडिया पर कट्‌टे का प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया। सिंहौनियां थाना पुलिस ने उसे 12 घंटे के अन्दर पकड़ कर हवालात की हवा खिला दी। बता दें, कि गांव पुराबस मोड़ में एक युवक ने सोशल मीडिया पर अवैध कट्‌टे के साथ अपना फोटो अपलोड कर दिया। उसमें वह 315 बोर के कट्‌टे व कारतूस के साथ प्रदर्शन करता दिखाई दे रहा था। इस पर सिंहौनियां थाना प्रभारी पवन सिंह भदौरिया ने उसके घर व गांव का पता लगाकर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्‌टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

बरामद हथियार

बरामद हथियार

मुरैना में प्रतिबंध
बता दें, कि मुरैना में सोशल मीडिया पर हथियार या अवैध हथियार के प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अगर कोई युवक ऐसा करता पाया जाता है तो पुलिस तुरंत उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here