कर्नाटक की कुछ मुस्लिम छात्राओं की तरफ से स्कूल में हिजाब पहनने के मामले (Hijab Controversy) में कोर्ट का फैसला आ चुका है, लेकिन फिर भी कुछ लोग इस मुद्दे का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं हैं. किसी न किसी बहाने इस पर डिबेट करवा ही दी जाती हैं. इस मामले पर अब इस साल की मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) की भी प्रतिक्रया जानने की कोशिश की गई. इस पर हरनाज ने लड़कियों को ही निशाना बनाए जाने पर रोक लगाने की अपील कर दी.
दरअसल, 22 वर्षीय मिस यूनिवर्स हरनाज संधू 17 मार्च को एक कार्यक्रम के सिलसिले में मुंबई में थीं. इस दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे हिजाब विवाद को लेकर सवाल पूछा और उनसे इस मसले पर प्रतिक्रिया मांगी. इसी बीच हरनाज की टीम की तरफ से रिपोर्टर को कहा गया कि हरनाज से केवल करियर, स्ट्रगल और कामयाबी के बारे में ही सवाल किए जाएं, कोई पॉलिटिकल सवाल ना पूछा जाए, लेकिन रिपोर्टर ने फिर से हरनाज से इस मुद्दे पर रिएक्शन मांगा.
‘अभी भी मुझे ही टारगेट कर रहे हैं आप’
इस पर हरनाज ने खुद ही रिपोर्टर से सवाल कर लिया और कहा कि, “आप लोग हमेशा लड़कियों को ही टारगेट क्यों करते हैं, जैसे अभी भी मुझे ही टारगेट कर रहे हैं आप. जीने दो उसे, जिस ढंग से वह जीना चाहती है. उसे अपने मुकाम तक पहुंचने दो, उड़ने दो, वो उसके पर (पंख) हैं, आप मत काटो, काटने हैं तो अपने आपके काटो.” हिजाब विवाद पर जैसे ही हरनाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों के तरह-तरह के रिएक्शंस आने लगे.
Miss Universe 2021 Harnaaz Kaur Sandhu’s Powerful Answer On Hijab Row Questions#MissUniverse2021 #HarnaazKaurSandhu #Hijab #HijabControversy #HijabRow #HijabMovement #HijabisOurRight pic.twitter.com/kr5y72bFSV
— Safa 🇮🇳 (@safaperaje) March 26, 2022
लोगों ने हरनाज के जवाब पर दिए ये कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा, “मिस हरनाज, लड़कियों को स्कूल के बाहर हिजाब पहनने से कोई नहीं रोक रहा है, लेकिन कोई स्कूल के अंदर हिजाब कैसे पहन सकता है.. क्या आपको यूनिफॉर्म का नियम नहीं पता?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यूनिफॉर्म भूल भी जाइए, लेकिन कोर्ट का फैसला तो पढ़िए. हिजाब को बैन नहीं किया गया है, केवल स्कूल में पहनने से मना किया गया है”. एक अन्य यूजर ने लिखा, “स्कूल के पास यूनिफॉर्म पर फैसला करने का अधिकार है. अगर किसी को स्कूल का ये नियम पसंद नहीं तो स्कूल बदल लीजिए, विवाद की क्या जरूरत है?”
क्या हरनाज को मुद्दे की जानकारी भी थी?
लेकिन हरनाज के इस जवाब से मुस्लिम समुदाय चहक उठा. एक यूजर ने लिखा, “हरनाज हमेशा सच और सही के साथ रहती हैं, हम उनके साहस की प्रशंसा करते हैं.” वहीं, सुधाकर चोपड़ा ने हरनाज के जवाब पर कहा, “दरअसल, रिपोर्टर हरनाज से इस मामले पर कोई न कोई जवाब चाहता था. ऐसे में हरनाज ने जब बोलना शुरू किया तो उन्होंने लड़कियों को टारगेट किए जाने पर रोक लगाने की अपील कर दी. उनका जवाब सुनकर ऐसा लगता है कि उन्हें मुद्दे पर कोई जानकारी ही नहीं थी.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Harnaaz sandhu, Hijab controversy