मिलिंद सोमन की 83 साल की मम्मी नहीं हैं उनसे कम, 25 साल बाद किया ऐसा काम, देखिए VIDEO

0
224

मिलिंद सोमन (Milind Soman) 56 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस और एनर्जी से नौजवानों को मात देते रहते हैं. लेकिन आज हम मॉडल और एक्टर मिलिंद की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि उनकी मां की बात कर रहे हैं. उषा सोमन (Usha Soman) 83 साल की उम्र में भी बेहद फिट हैं और 25 साल बाद उन्होंने बीच पर साइकिल चलाकर सबको हैरान कर दिया है.  मिलिंद ने अपनी मम्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. फैंस इस वीडियो को देख आश्चर्य जताते हुए प्रेरणादायक बता रहे हैं.

कहते हैं बच्चों के लिए मां उनकी पहली पाठशाला होती है. मिलिंद सोमन की मां को देखने के बाद आप इस पर यकीन भी करने लगेंगे. मिलिंद तो अपनी फिटनेस की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन उनकी मां भी 83 साल की उम्र में अपनी फिटनेस से सबको हैरान कर रही हैं. मिलिंद ने अपनी मम्मी उषा सोमन का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. मिलिंद की मां इस वीडियो में समंदर के किनारे पूरे जोशो खरोश के साथ साइकिल चला रही हैं.

83 साल की उम्र में साइकिल की सवारी
मिलिंद सोमन ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘करीब 25 साल बाद आई साइक्लिंग कर रही हैं. आपको जो चीजें पसंद हैं उन्हें करते रहें और नियमित रुप से उसकी प्रैक्टिस भी करें, 83 साल में भी बुरा नहीं है’.

मिलिंद सोमन की आई बनीं प्रेरणा
मिलिंद सोमन की मम्मी के इस वीडियो पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. अकिता कोंवर भी अपनी सास की फिटनेस देख खुश हो रही हैं. वहीं एक फैन ने लिखा ‘समुद्र तट पर आप सभी से मिलकर बहुत अच्छा लगा. इस उम्र में साइकिल की सवारी करने वाली आपकी आई हम सभी के लिए प्रेरणा हैं. कोई उन्हें पॉवरफुल लेडी तो कोई उन्हें क्यूट बता रहा है. एक ने तो लिखा ‘इससे अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता’.

ये भी पढ़िए-राजेश खन्ना-अंजू महेंद्रू के रिश्ते में क्यों आई थी दरार? काका ने खुद बताई थी उस रात की कहानी!

मिलिंद सोमन अपनी मां उषा सोमन से बेहद प्यार करते हैं. शायद इसी वजह से अपने इंस्टाग्राम पर भी अपना पूरा नाम मिलिंद उषा सोमन लिखा है. बहरहाल मां-बेटे की ये जोड़ी इंस्पिरेशन दे रही है.

Tags: Milind soman

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here