मां ने जेवर गिरबी रख बेटे को धंधा शुरू कराने लिए दिलाया था लोन, बदमाश लूट ले गए | The mother had given a loan to the son to start the business by pledging the jewelry, the crooks rob

0
114

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • The Mother Had Given A Loan To The Son To Start The Business By Pledging The Jewelry, The Crooks Rob

भिंड24 मिनट पहले

पीड़ित महिला बेटे के साथ।

मेहगांव के मुरैना तिराहे से बाइक से आए बदमाश महिला के हाथ से 1.94 लाख रुपयों से भरा थैला लूट ले गए। लूट की वारदात के दौरान महिला ने आरोपी को पकड़ लिया परंतु वो झटका देखर छुड़ाने में सफल रहा और कुछ दूरी पर बाइक पर खड़े अपने दो अन्य साथियों के साथ बैठकर भाग गया। पीड़िता अपने बेटे को व्यापार कराने के लिए एसबीआइ बैंक की शाखा से जेवर गिरबी रखकर गोल्ड लोन लिया था।

मौरोली की रहने वाली सुनीता पत्नी अमर सिंह भदौरिया (50) बुधवार को मेहगांव में एसबीआइ बैंक की शाखा में पहुंचीं। सुनीता ने कागजी दस्तावेज की कार्रवाई पूरी की। बैंक की प्रक्रिया पूरी के करने के बाद बैंक से गोल्ड लोन एक लाख 94 हजार रुपयों लिए । पीड़िता का कहना है कि ये रुपए ये वो अपने बेटे सत्यवीर को धंधा खुलवाना चाहती थी। बैंक से मिली राशि को कपड़े के थैले में रख लिया। महिला के साथ उसका बेटा सत्यवीर भी था। सत्यवीर ने अपनी बाइक पर इस थैले को टांग लिया। इसके बाद मां और बेटे मुरैना तिराहे पर पहुंचे। यहां सुनीता को अपने परिचित को रुपये देने थे। जब वह मुरैना तिराहे पर उस व्यक्ति के आने का इंतजार कर रही थीं, तभी मुंह बांधे तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर आए। दो युवक बाइक पर दूर खड़े हो गए। एक युवक महिला के पास आया और हाथ से रुपये से भरा थैला छीन लिया। महिला ने बैग छीनने वाले बदमाश का हाथ भी पकड़ा। बदमाश ने झटका देकर महिला से स्वयं काे छुड़ाने में सफल रहा। इसके बाद वो थोड़ी दूर पर खड़ी बाइक पर अपने दो अन्य साथियों के साथ भाग गया। मेहगांव थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार ने महिला की शिकायत पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here