मंत्री, सांसद, कलेक्टर ने तंबाकू के नुकसान बताकर सेवन न करके दिलाई शपथ | Minister, MP, Collector administered oath citing loss of tobacco producer

0
160

भिंड5 घंटे पहले

हरीझंडी दिखाते मंत्री, सांसद और कलेक्टर।

भिण्ड में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाली जानलेवा बीमारियाें से अवगत कराया और जन जागरूकता अभियान छेड़ा गया। इस मौके पर तंबाकू मुक्त जागरूकता रथ को हरीझंडी नगरीय विकास व आवास राज्यमंत्री, सांसद संध्या राय व कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा दिखाई गई।

ये कार्यक्रम मंगलवार को नगर पालिका पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री भदौरिया, सांसद राय और कलेक्टर द्वारा भिंड जिले के लोगों को तंबाकू, गुटखा जैसे पदार्थों से होने वाली कैंसर जैसी बीमारी से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय लोगों को तंबाकू उत्पादकों का उपयोग न करने, सेवन से दूरी बनाने की भी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, नगर पालिका सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी समेत आम नगारिक गण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here