भोजपुरी सॉन्ग पर कोरियन बॉय का जबरदस्त डांस, गजब का है डांस स्टेप्स, देखें मनोरंजन से भरपूर Video

0
16

Bhojpuri Song Dance Video: दक्षिण कोरियाई का बॉय बैंड BTS दुनिया भर में फेमस है. पूरी दुनिया में लोग उनके संगीत को सुनने और उस पर डांस करने का आनंद उठाते हैं. यह केवल उनके गाने ही नहीं हैं, उनके संगीत वीडियो और लाइव परफॉर्मेंस दोनों में BTS की अद्भुत कोरियोग्राफी अक्सर वायरल होती रहती हैं. कई भारतीय फैन्स उनकी कोरियोग्राफी को लेकर हिंदी गानों के साथ एडिट कर देते हैं. अब, निराला भारती और शिल्पी राज छोटी द्वारा पतली कमरिया मोरी को BTS ‘डांसिंग’ के एक और वीडियो ने कई लोगों का ध्यान खींचा है.

इंस्टाग्राम यूजर @angel_jimin_786 द्वारा शेयर किए गए वीडियो में BTS को इस लोकप्रिय भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए देख सकते हैं. क्लिप डायनामाइट गाने के संगीत वीडियो को दिखाता है. उस गाने पर भोजपुरी गाने का एडिटेड वर्जन बजता है. गाना BTS की कोरियोग्राफी से मेल खाता नजर आ रहा है. डायनामाइट का मूल संगीत वीडियो यूट्यूब पर HYBE LABEL द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को 9 दिसंबर को शेयर किया गया था. अपलोड होने के बाद से इसे दो लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Tags: Bhojpuri gaana, Bhojpuri Song, Dance videos, Viral news, Viral Video on Social Media



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here