भिंह के गिर्जुरा में चोर ले गए सोने-चांदी के जेवर | Thieves took away gold and silver jewelery in Bhinh’s Girjura

0
116

भिंड।38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल - Dainik Bhaskar

फाइल

भिंड के मेहगांव थाना.क्षेत्र में चोरों ने चपत लगाई। एक परिवार घर में रात के समय गहरी नींद में सो गए। इसी रात चोर मकान के पीछे के रास्ते दाखिल हुए और सोने-चांदी के गहने सहित नगदी बटोरकर ले गये।

यह चोरी की वारदात मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गिर्जुरा में घटित हुई, पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी गोपालसिंह सिकरवार ने बताया कि बृजेश पुत्र श्याम सुन्दर शर्मा निवासी गिर्जुरा जो परिवार के साथ रात गहरी नींद में सो गया। इसी दौरान चोर पीछे के साथ मकान में दाखिल हुए और अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने सहित नगदी उड़ाकर ले गये। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here