भिंड।31 मिनट पहले
आसमान पर छाए बादल।
भिंड जिले में नौतपा के तीसरा दिन भी बादलों डेरा बना रहा। जिले के कई हिस्सों बूंदाबांदी हुई तो कही कही तेज हवा चली। बादलों के आते ही तीखी धूप गायब हो गई। बूंदाबांदी से गर्म हवाओं कै तेवर ठंडे हो गए।
भिंड में पिछले दिनों लगातार बढ़ रहे तापमान से परेशान लोगों के लिए बारिश और ठंड भरी हवाओं ने मौसम खुशनुमा कर दिया। जानकारों का कहना है कि, ये प्री-मानसून की बारिश है। जल्द ही मानसून भी दस्तक देने वाला है। अचानक शुरू हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, हवाओं के कारण कई पेड़ भी गिर पड़े। जिस वजह से घंटो बिजली गुल रही। दो दिन पहले से यहां दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और रात को हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के बाद से ही आंधी और तेज हवाओं का दौर शुरु हो गया था। शाम होते ही बरसात भी कही कही शुरू हो गई। बारिश के कारण जिले का मौसम खुशनुमा हो गया।