ब्लाक के लिए 2 लाख 30 हजार झंडे की मांग, डीएम ने बनाए 81 सेक्टर | Demand for 2 lakh 30 thousand flags for the block, DM created 81 sectors

0
210

कन्नौज15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कन्नौज में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। हर घर तिरंगा पहुंच सके, इसके लिए विकास भवन में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम ने बैठक कर रणनीति बनाई। अभियान की सफलता के लिए 81 सेक्टर बनाए गए। जबकि एसडीएम, बीडीओ, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के ईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया। इन सबकी देख रेख में तिरंगे को घर-घर पहुंचाने का काम किया जाएगा।

युवाओं के लिए होगा कार्यक्रम का आयोजन

आजादी के 75 साल पूरे होने पर 11 से 17 अगस्त तक “स्वतंत्रता सप्ताह” मनाया जाएगा। जिसके तहत 13, 14 और 15 अगस्त को “हर घर तिरंगा” फहराए जाने का विशेष आयोजन किया जा रहा है। अभियान की सफलता के लिए जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। यहां उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन गरिमामयी रीति से भव्य आयोजन कराए जाएंगे। “सेल्फी विद तिरंगा” जैसे युवाओं के लिए रुचिकर कार्यक्रम भी होंगे।

विकास अधिकारी बने नोडल अफसर

हर घर तिरंगा अभियान के तहत ब्लाक स्तर पर करीब 2 लाख 30 हजार तिरंगा (राष्ट्रीय ध्वज ) पहुंचाने की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। 499 ग्राम पंचायतों में स्वयं सेवियों द्वारा हर घर तिरंगा पहुंचाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा सभी नगर पंचायत/नगर पालिकाओं में राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाने की कार्रवाई पूरी कर ली गई। हर घर तिरंगा अभियान को 81 सेक्टरों में बांटा गया है। जिसमें 81 सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इस अभियान में एसडीम को तहसील का नोडल तथा खण्ड विकास अधिकारी को विकास खण्ड का नोडल बनाया गया है। इन सभी के प्रयास से 10 अगस्त तक हर घर तिरंगा पहुंचाने का काम किया जाएगा। बैठक में छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडये, तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह समेत कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here