पतली परत ‘ब्रह्मास्त्र’ का एक नया टीजर वीडियो सामने आया है। इस टीजर में फिल्म से रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय का नया लुक सामने आया है। इसे आलिया और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस टीजर के जरिए ये भी बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर 15 जून को आएगा. इसे शेयर करते हुए अयान और आलिया दोनों ने आज के दिन को खास बताया है. फिल्म आज से ठीक 100वें दिन रिलीज होगी। फिल्म को लेकर मेकर्स का काउंटडाउन शुरू हो गया है।
अयान मुखर्जी पोस्ट ने अपने पोस्ट में बताया कि रणबीर के लिए आज का दिन खास है क्योंकि उनकी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ आज से ठीक 9 साल पहले 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर के अपोजिट दीपिका पादुकोण थीं। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया और फिल्म सुपरहिट हो गई। इस फिल्म ने रणबीर के करियर को रफ्तार दी।
‘ब्रह्मास्त्र’ का वीडियो शेयर करते हुए अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji ब्रह्मास्त्र वीडियो) ने लिखा, ”आज की खास तारीख पर एक खास वीडियो. ट्रेलर को 15 दिन बाकी हैं. फिल्म रिलीज होने में 100 दिन बाकी हैं. ये जवानी है दीवानी है पूरी. आज 9 साल। और हाँ, यह हमारी कमांडर-इन-चीफ श्रीति का जन्मदिन भी है। उन्होंने 15 जून को हैशटैग ब्रह्मास्त्र ट्रेलर भी लिखा था।
‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर लॉन्च डेट
वहीं आलिया भट्ट ने ‘ब्रह्मास्त्र’ का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन सिर्फ 100 दिनों में आप सभी का होगा. ट्रेलर 15 जून को आएगा.’ इस वीडियो की शुरुआत में रणवीर-आलिया दिखाई देते हैं, जो किसी ताकत से भरे नजर आते हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय के लुक की एक झलक नजर आती है।
मौनी रॉय का खतरनाक लुक
इसके बाद मौनी रॉय का खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है। उसकी लाल आंखों में ज्वाला दिखाई दे रही है। वहीं नागार्जुन की आंखों में नीली शक्ति दिखाई देती है, जो शत्रु से लड़ने का संकेत देती है। लास्ट में फिल्म के ट्रेलर आउट होने की तारीख का खुलासा हुआ है। पृष्ठभूमि में एक आवाज है, “अब खेल शुरू होगा।”
ब्रेकिंग न्यूज सबसे पहले हिंदी न्यूज़18 हिंदी में पढ़ें | आज की ताजा खबरें, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी समाचार वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
प्रथम प्रकाशित : मई 31, 2022, 15:04 IST