बोले-लंबित विवेचना में लाएं तेजी, पॉक्सो और आर्म्स एक्ट में पैरवी कर दिलाएं सजा | ADG reached Hapur, held a meeting with the officials Said – bring speed in the pending investigation, get punishment by lobbying in POCSO and Arms Act

0
169

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Hapud
  • ADG Reached Hapur, Held A Meeting With The Officials Said Bring Speed In The Pending Investigation, Get Punishment By Lobbying In POCSO And Arms Act

हापुड़22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हापुड़ जिले पहुंचे एडीजी राजीव सब्बरवाल ने बुधवार की देर शाम पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की। इसमें उन्होंने समय के अनुसार उनके निस्तारण के निर्देश दिए। महिला संबंधी अपराध में आर्थिक सहायता राशि समय अनुसार दिलाए जाने के लिए कार्रवाई में तेजी लाने को कहा। साथ ही अदालत में लंबित पॉक्सो एक्ट व आर्म्स एक्ट के पांच-पांच मामले सीओ तुरंत निपटाएं। इस दौरान उन्होंने महिला अपराधों को रोकने के लिए भी सख्त दिशा-निर्देश दिए।

पांच-पांच मामले में तेजी से दिलाएं सजा

एडीजी ने कहा कि जिले के तीनों सीओ अपने अपने क्षेत्र में पांच-पांच केसों की सूची बना लें। जिसमें पॉक्सो व आर्म्स एक्ट के मुकदमे हों। इन मुकदमों की तेजी से पैरवी की जाए। जिससे मुल्जिमों को सजा दिलाई जा सके। कहा कि किसी भी महिला के प्रति अपराध होता है तो उसमें लक्ष्मीबाई योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि की फाइल तैयार कर शासन को तुरंत भेजें। सीओ अपने पास लंबित विवेचनाओं में तेजी से निस्तारण करें।

अदालत में पैरवी के आदेश दिए

कहा कि पिछले दो वर्ष से लंबित मामलों की विवेचना प्रचलित हैं तो उनका भी निस्तारण किया जाए। साथ ही अदालत में आरोपियों के विरुद्ध पैरवी कर उन्हें सजा दिलाई जाए। आईजी प्रवीण कुमार ने महिलाओं के साथ होने वाले अपराध की निष्पक्ष जांच कर मुल्जिमों को सजा दिलाने के लिए अदालत में पैरवी के आदेश दिए। इस दौरान एसपी दीपक भूकर, एएसपी सर्वेश मिश्रा, सीओ एसएन वैभव पांडेय, सीओ डा. तेजवीर सिंह शामिल रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here