भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘गुंडा’ फेम एक्टर विनोद यादव की अगली भोजपुरी फिल्म की कहानी बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले आदेश के अर्जुन (Adesh K Arjun) ने लिख दी है. इस फिल्म को आदेश ने बॉलीवुड स्टाइल में ही लिखा है. फिल्म में जबर्दस्त ऐक्शन, ड्रामा, रोमांस और सस्पेंस का तगड़ा डोस देखने को मिलेगा. फिल्म की कहानी एक्टर विनोद यादव को ध्यान में रख कर लिखी गई है.
इस मौके पर आदेश के अर्जुन ने कहा कि ‘मैंने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के लिए कहानी व डायलॉग लिखे हैं. लेकिन, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए मैंने कुछ भी काम नहीं किया था. जब अन्नी फिल्म्स की टीम और विनोद यादव साथ आए और उन्होंने मुझसे कहा कि आपको एक भोजपुरी फिल्म की कहानी लिखनी है तो पहले तो मैं थोड़ा हिचका लेकिन विनोद ने मुझे कहानी लिखने के लिए मना लिया. फिर क्या था मैंने हां कर दी और एक बेहतरीन कहानी का निर्माण हो गया है. अगर ये कहानी भोजपुरी के अलावा लोग हिंदी में भी बनाया तो इसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिलेगा.
वहीं, स्क्रिप्ट लेते हुए विनोद ने कहा कि ‘मुझे खुशी है कि बॉलीवुड के महान लेखक आदेश के अर्जुन जिन्होंने बॉलीवुड के मिलेनियम स्टार, बॉलीवुड के खिलाड़ी जैसे बड़े और महान कलाकारों के लिए कहानियां लिखी हैं, वो आज मेरी फिल्म की कहानी लिखे हैं. इसे लेकर मैं एक्ससाइटेड हूं. जल्द ही हम आदेश के अर्जुन की कहानी पर फिल्म बनाना शुरू कर रहे हैं. इसकी शूटिंग मार्च महीने से मुंबई और यूपी के रमणीय स्थलों पर की जाएगी.’
आदेश के अर्जुन ने लिखी ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म्स की कहानी
आपको बता दें कि आदेश के अर्जुन ने रावण राज, अंडरट्रायल, बुलंदी, सूर्यवंशम, खिलाड़ी, नसीब , दरार, एतराज, साजन का घर, परदेशी बाबू, सबनम मौसी जैसी कई फिल्मों की कहानी व डायलॉग लिखे हैं, वहीं, विनोद यादव ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ‘गुंडा’ फिल्म से कदम रखा है. उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में कर्मपुत्र, बल और बलिदान की डबिंग पूरी की है. जल्द ही दोनों फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसके साथ ही विनोद की 3 और भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाले हैं, जिसमें एक आदेश के अर्जुन की कहानी है. वे एक बॉलीवुड वेब सीरीज की भी शूटिंग मई में शुरू करेंगे.