बॉलीवुड देखता रहा और हॉलीवुड की फिल्म ने लूट ली महफिल, मूवी में गूंजने लगे गीता के श्लोक, तो दुनियाभर में बजीं तालियां

0
23

01

बॉलीवुड में लोग गीता की तारीफ ही करते रह गए और हॉलीवुड डायरेक्टर ने गीता की फिलॉसफी पर फिल्म बनाकर पूरी दुनिया में खूब पैसा कूट लिया. फिल्म की कहानी ओपेनहाइमर नाम के वैज्ञानिक की है, जिसने एटम बॉम्ब बनाया था. वैज्ञानिक की जिंदगी और वैश्विक राजनीति की परिदशा दिखाती ये फिल्म अब खूब चर्चा में है. दुनियाभर में इसे खूब पसंद किया जा रहा है. भारत में भी पहले ही दिन फिल्म ने 14 करोड़ रुपयों का व्यापार कर लिया है. बीते रोज यानी 21 जून को रिलीज हुई ये फिल्म ग्रेटा गेरवर्गिस की मूवी बार्बी को टक्कर दे रही है. नोलन की फिल्म ओपनहाइमर ने हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की बहुचर्चित फिल्म मिशन इम्पोशिबल को भी पीछे छोड़ दिया है. (फोटो साभार-Instagram@christophernolann)

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here