‘बॉर्बी’ ने बॉक्स ऑफिस पर दी ‘ओपेहाइमर’ को पटखनी, दुनियाभर में की ताबड़तोड़ कमाई, कलेक्शन सुन उड़ जाएंगे होश

0
26

नई दिल्ली. कभी ऐसा वक्त भी था जब हर बच्चे को बार्बी का क्रेज हुआ करता था. अब सबकी पसंदीदा डॉल बार्बी फिल्म के जरिये एक बार फिर से लोगों को अपनी रंग-बिरंगी दुनिया में ले जाने में सफल रही है. फिल्म को इंडिया के साथ-साथ दुनियाभर में दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. ग्रेटा गर्विग के निर्देशन में बनी ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. जानें क्या है फिल्म का अब तक कलेक्शन.

हॉलीवुड एक्ट्रेस और निर्देशक ग्रेटा गर्विग की फैंटसी वर्ल्ड वाली फिल्म बार्बी ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है. भारत में भी इस फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है, लेकिन दुनियाभर में ये फिल्म बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रही है. 21 जुलाई को ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ के साथ रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

1989 की ब्लॉकबस्टर में आई थीं नजर, नेगेटिव रोल से खूब लूटी वाहवाही, अब कहां गुम हैं सलमान खान की ये हीरोइन

भारत में बार्बी ने किया इतना कलेक्शन
‘बार्बी’ के साथ ग्रेटा गर्विग’ ऐसी पहली हॉलीवुड वूमेन डायरेक्टर बन गई हैं, जिनकी फिल्म ने शुरुआत के तीन दिनों में ही 155 मिलियन डॉलर का बिजनेस कर लोगों को हैरान कर दिया है. ओपेनहाइमर को बॉक्स ऑफिस पर पटखनी देने वाली इस फिल्म को इंडिया में सिर्फ इंग्लिश भाषा में रिलीज किया गया है. फिल्म ने ओपनिंग 5 करोड़ से की जबकि शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 6.5 और रविवार को 7.15 करोड़ और सोमवार को वर्किंग डे की वजह से इस फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखी गई. इस दिन महज 2.43 करोड़ की कमाई की. भारत में अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 21.08 करोड़ का हो गया है.

बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन बनी ‘बार्बी’
ग्रेटा गर्विग के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बार्बी’ भारत में कमाई के मामले में भले ही धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही हो , लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन हैरान करने वाला है. दुनियाभर में फिल्म छप्पर फाड़ कमाई कर रही हैं. फिल्म की कमाई की रफ्तार तेजी से आगे बढ़ रही है और टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल-7 को टक्कर देने के करीब बेहद करीब पहुंच चुकी है. अब तक दुनियाभर में ‘बार्बी’ ने 2760 करोड़ का बिजनेस किया है.

बता दें कि ये फिल्म जिस कमाई के मामले में जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, ये कहना गलत नहीं होगा कि ये जल्द ही मिशन इम्पॉसिबल-7 को कड़ी टक्कर दे सकती है. फिल्म में मार्गोट रॉबी के अलावा सिमू लियू, केट मैकिनॉन, इस्सा राय, रिया पर्लमैन, और विल फेरेल भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

Tags: Entertainment news., Hollywood movies

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here