Home Entertainment बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार Pawan Singh-रवि किशन की जोड़ी,...

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार Pawan Singh-रवि किशन की जोड़ी, Bhojpuri Film ‘मेरा भारत महान’ होगी रिलीज

0
292

गोरखपुर के सांसद और मेगा स्टार रवि किशन (Ravi kishan) और पवन सिंह (Pawan Singh) की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘मेरा भारत महान’ (Mera Bharat Mahan) में देखने के लिए मिलेगी. उनकी ये फिल्म देशभक्ति के जज्बे से लवरेज है. इसे लेकर बॉक्स ऑफिस पर हलचल तेज हो गई है. पवन सिंह ‘सत्या’, ‘भोजपुरिया राजा’, ‘क्रेक फाइटर’, ‘वांटेड’ जैसी ऐक्शन पैक्ड फिल्म के बाद फिर से खतरनाक ऐक्शन करते हुए इस फिल्म में नजर आएंगे. इसकी एक झलक फिल्म के ट्रेलर में देखी जा सकती है, यह फिल्म देश के मौजूदा परिस्थितिओं पर आधारित देशभक्ति के जज्बे को और आगे बढ़ाने वाली फिल्म है. इस फिल्म में महानायक रवि किशन एक अलग अंदाज में नजर आएंगे.

कहा जा रहा है कि इन दिनों जो हो हल्ला मचा हुआ है कि भोजपुरी फिल्में थिएटर में नहीं चल रही हैं, उसे रवि किशन और पवन सिंह की जोड़ी वाली फिल्म ‘मेरा भारत महान’ गलत साबित करने वाली है. क्यूंकि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ थिएटर में ही चलने वाली फिल्म है. इसमें ऐक्शन, इमोशन, ड्रामा, गीत- संगीत ऐसे हैं, जिसका आनंद थिएटर में ही ज्यादा मिल सकेगा. इसका संकेत वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी से जारी फिल्म के ट्रेलर ने दे दिया था. इसमें एक से बढ़कर एक डायलॉग के साथ रवि किशन और पवन सिंह की अदाकारी फिल्म की ओर आकर्षित करती है. फिल्म ‘मेरा भारत महान’ में भोजपुरी इंडस्ट्री की तीन खूबसूरत एक्ट्रेसस अंजना सिंह, गरिमा परिहार और मणि भट्टाचार्य भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. गरिमा परिहार इस फिल्म में न्यू फेस हैं, लेकिन उनकी अदाकारी किसी मंझे हुए कलाकार से कम नहीं है.

फिल्म ‘मेरा भारत महान’ की रिलीज की तैयारियां पूरी कर ली गई है,जो आने वाले शुक्रवार यानी 27 मई बड़ी ही भव्यता के साथ पूरे भारत मे एक साथ रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें कि वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत और सत्यजीत राय कृत भोजपुरी की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के निर्माता बिपुल सत्यजीत राय और सत्यजीत राय हैं. जबकि निर्देशक व डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव, अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरविंद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं.

Tags: Bhojpuri, Pawan singh, Ravi Kishan

Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d