प्रतापगढ़24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीस सूत्रीय क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं फ्लैगशिप योजनाओं की मिनी सचिवालय सभागार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर निर्देश दिए कि अधिकारी बीस सूत्रीय कार्यक्रम से संबंधित योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभांवित करें। उपाध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीमा योजना, नए विद्यालयों का खुलना व क्रमोन्नत होना व कई कॉलेज खुले हैं।
प्रतापगढ़ में भी मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में 99 प्रतिशत प्रसव होने की जानकारी दी। कलेक्टर सौरभ स्वामी ने विभागों में चल रहे 20 सूत्रीय कार्यक्रम व फ्लैगशिप योजनाओं का जिले में क्रियान्वयन एवं प्रगति रिपोर्ट की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी। अधिकारियों ने भी विभागंो में संचालित योजनाओं से उपाध्यक्ष को अवगत कराया।
इस अवसर पर विधायक रामलाल मीणा, उप वन संरक्षक सुनील कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ टीआर आमेटा सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।