बिल गेट्स ने शेफ ईटन बरनाथ के साथ मिलकर बनाई रोटी! घी के साथ चखा भारतीय डिश का स्वाद, देखें वीडियो

0
84

Bill Gates Making Roti: खाना बनाना एक कला होता है. अक्सर आप लोगों ने कई फेमस सेलिब्रिटी को शौकिया खाना बनाते भी देखा होगा. इसी तरह बिजनेस टाइकून माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को रोटी बनाने के लिए सेलिब्रिटी शेफ ईटन बर्नथ के साथ शामिल होने का एक वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया है. वीडियो में बर्नथ गेट्स को शुरुआत से रोटी बनाना सिखाते हैं. शेफ यह भी बताते हैं कि हाल ही में भारत में बिहार की यात्रा के दौरान उन्होंने कैसे रेसिपी सीखी.

उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘@ बिल गेट्स और मैंने एक साथ भारतीय रोटी बनाते हुए खूब मस्ती की. मैं अभी-अभी बिहार, भारत से वापस आया, जहां मैं गेहूं के किसानों से मिला, जिनकी पैदावार नई शुरुआती बुवाई तकनीकों और “दीदी की रसोई” कैंटीन की महिलाओं से भी मिला. “दीदी की रसोई” कैंटीन की महिलाओं ने शेयर किया की कैसे उन्होंने रोटी बनाने में अपनी विशेषज्ञता हासिल की.’

Tags: Bill Gates, Viral video, Viral video news, Weird news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here