बिजली चोरी के खिलाफ विभाग ने चलाया अभियान, 56 लाख से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी | The department launched a campaign against electricity theft, electricity theft of more than 56 lakhs was caught

0
20

फरीदाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
अलग अलग डिवीजन में टीमों का गठन कर चलाया था अभियान, बल्लभगढ़ और ग्रेटर फरीदाबाद एरिया में अधिक बिजली चोरी पकड़ी। - Dainik Bhaskar

अलग अलग डिवीजन में टीमों का गठन कर चलाया था अभियान, बल्लभगढ़ और ग्रेटर फरीदाबाद एरिया में अधिक बिजली चोरी पकड़ी।

मुख्यालय के आदेश पर सोमवार को बिजली विभाग ने जिले में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जिसमें अलग अलग एरिया में 74 बिजली चोरी पकड़ी गई। विभाग ने 56.24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। सबसे अधिक बिजली चोरी के मामले ग्रेटर फरीदाबाद और बल्लभगढ़ एरिया में में पाए गए।

बिजली विभाग के एसई नरेश कक्कड़ ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर सोमवार को पूरे जिले में एक साथ बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसके लिए डिवीजन वाइज टीमें गठित की गई थी। सुबह 11 बजे अभियान शुरू किया गया लेकिन बीच में बिजली कटौती होने के कारण अभियान बंद करना पड़ा। उन्होंने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद, बल्लभगढ़, ओल्ड फरीदाबाद, एनआईटी एरिया में की गई जांच में 74 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई।

कक्कड़ ने बताया कि सबसे अधिक बिजली चोरी ग्रेटर फरीदाबाद एरिया में पकड़ी गयी। यहां करीब 27.30 लाख की चोरी पायी गयी। इसी तरह बल्लभगढ़ एरिया में करीब 20 लाख, ओल्ड फरीदाबाद एरिया में 5.11 लाख, एनआईटी एरिया में 3.83 लाख और छांयसा एरिया में 9.20 लाख की बिजली चोरी पकड़ी गई।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here