- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- As Soon As The Bike Was Started, It Was Surrounded By Flames, Neighbors Threw Water And Extinguished It.
भिंड4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बाइक जली।
शहर के चतुर्वेदी नगर में बाइक स्टार्ट करते समय हुई स्पार्किंग से पेट्रोल टैंक में आग लग गई। बइक सवार युवक इससे पहले कुछ समझ पाता कि तेज धमाके के साथ टैंक फट गया। और देखते ही देखते बाइक धूं-धूं करके जल गई। बाइक का पेट्रोल टैंक फुल था।
शहर के चतुर्वेदी नगर में रहने वाले रजत पुत्र अनिल मिश्रा ने बताया कि मेरे घर के आंगन में बाइक क्रमांक एमपी 30 एमटी 7247 खड़ी हुई थी। दो दिन पहले ही बाइक का टैंक फुल कराने के बाद उसे खड़ा किया था। रात को जैसे ही मैने बाइक को स्टार्ट किया। उसमें पहले तो स्पार्किंग हुई। इसके बाद आग लग गई। इससे पहले मैं कुछ समझ पाता तेज धमाके के साथ पेट्रोल टैंक फट गया। इसके बाद आसपड़ोस में रहने वाले लोगों की मदद से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक बाइक जल चुकी थी।
खबरें और भी हैं…