बदमाशों ने पेट में गोली मारी, अस्पताल में मौत | Delhi (Paschim Vihar) Murder Case; Woman Shot Dead By Criminals | Delhi News

0
61

  • Hindi News
  • National
  • Delhi (Paschim Vihar) Murder Case; Woman Shot Dead By Criminals | Delhi News

नई दिल्ली12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
दिल्ली में दो बदमाशों ने महिला की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी। - Dainik Bhaskar

दिल्ली में दो बदमाशों ने महिला की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी।

दिल्ली के पश्चिम विहार में सोमवार को एक 32 साल की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब महिला ऑफिस से घर आ रही थी। बदमाशों ने सड़क पर रोक कर उसे गोली मार दी। आसपास के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान ज्योति के रूप में हुई है। वह फ्लिपकार्ट के कूरियर डिपार्टमेंट में काम करती थी। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह ऑफिस से घर लौट रही थी। महिला स्कूटी पर सवार थी। इस बीच दो लोगों ने उसे पेट में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर महिला की स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गए।

ज्योति फ्लिपकार्ट के कूरियर डिपार्टमेंट में काम करती थी।

ज्योति फ्लिपकार्ट के कूरियर डिपार्टमेंट में काम करती थी।

पुलिस को शक, आरोपी महिला को पहले से जानता था
आसपास के लोगों ने घायल महिला को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा- आरोपी महिला को जानता था, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से उनके बीच अनबन चल रही थी। हमें संदेह है कि जब उसने उससे बात नहीं की तो उसने महिला पर हमला कर दिया। हम आरोपी के संबंध में महिला के परिवार से पूछताछ कर रहे हैं।

आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता का पति प्लास्टिक-स्क्रैप का काम करता है। परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी प्रकार की दुश्मनी या विवाद की जानकारी नहीं है। पीड़िता के पिता ने बेटी के लिए न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि बेटी के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है।

ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में दिनदहाड़े फायरिंग

दिल्ली में पार्किंग को लेकर दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि झगड़े के बाद दूसरे पक्ष को डराने के लिए फायरिंग की गई। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो के आधार पर एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। पूरी खबर पढ़ें …

दिल्ली में बचपन के दोस्त और पत्नी की हत्या, पत्नी से 15 दिन पहले मिला दोस्त

दिल्ली में एक युवक ने पत्नी और बचपन के दोस्त की हत्या कर दी। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी और दोस्त के बीच अफेयर था। दोनों की 15 दिन पहले ही दोस्ती हुई और शादी करके साथ रह रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला 30 दिसंबर का है, इसकी जानकारी अब सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here