फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसा व गहना लेने का आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस | Azamgarh Two arrested for making obscene photos of girl

0
148

आजमगढ़43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ जिले में सोशल मीडिया में किशोरी की अश्लील फोटो वायरल करने वाले दो गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar

आजमगढ़ जिले में सोशल मीडिया में किशोरी की अश्लील फोटो वायरल करने वाले दो गिरफ्तार।

आजमगढ़ जिले में युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों के विरूद्ध पीड़िता के बाबा ने जिले के निजामाबाद थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि कि अभिषेक तिवारी उर्फ हैप्पी और अजय तिवारी उर्फ टंकी रघुनाथपुर के रहने वाले मेरी पौत्री का अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर रहे थे। फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसा व गहना भी पीड़िता से ले लिए। इस मामले में पीड़िता लोकलाज के कारण किसी से कुछ कह भी नहीं पा रही थी। मामला बढ़ता देख पीड़िता ने इस बात की शिकायत अपने परिजनों से की, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत करना ही बेहतर समझा। इस मामले में पीड़िता के बाबा की तहरीर पर धारा- 380, 420, 384, 354 घ (1)(2) भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही थी।

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाने के सब इंस्पेक्टर अशोक दत्त त्रिपाठी ने बताया कि मामले की विवेचना कर रही पुलिस को सूचना मिली की आरोपी घर से भागने के प्रयास में थे। पुलिस लगातार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने नामजद अभियुक्तों को बड्या मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से इन दोनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here