उदयपुर7 घंटे पहले
उदयपुर में पिता – पुत्र और पारिवारिक रिश्तो के ताने-बाने को दर्शाती शॉर्ट मूवी साईकल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 11 अवार्ड जीते है। फिल्म की इस उपलब्धि के लिए इसके निर्माता अभिषेक जोशी को इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है।
उदयपुर में पिता- पुत्र और पारिवारिक रिश्तो के ताने-बाने को दर्शाती शॉर्ट मूवी साईकल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 11 अवार्ड जीते है। फिल्म की इस उपलब्धि के लिए इसके निर्माता अभिषेक जोशी को इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है। इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड के नेशनल जूरी मेंबर दिलीप पटेल ने उदयपुर पहुंचकर अभिषेक जोशी को अवार्ड दिया। इस मौके पर फिल्म साइकिल का पोस्टर विमोचन भी किया गया। निर्माता अभिषेक जोशी ने बताया कि यह फिल्म परिवार के आंतरिक रिश्तो को दर्शाती है। इसमें क्राइम पेट्रोल फेम गुलशन पांडे के साथ उदयपुर के कलाकारों ने अभिनय किया है।
फिल्म में दिखाया गया है कि आर्थिक तंगी से गुजरने के बावजूद भी एक मध्यमवर्गीय परिवार किस तरह अपने पुत्र और पिता की ख्वाहिशों को पूरा करता है। फिल्म के निर्माता अभिषेक जोशी ने बताया कि यह अवार्ड सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे उदयपुर के लिए गर्व का विषय है क्योंकि पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध गायक मामे खान के बाद अभिषेक ही दूसरे अवार्ड विजेता हैं।
इस मौके पर लेकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान फिल्म निदेशक गौरव प्रभाकर माली ने बताया कि यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म के साथ अन्य प्लेटफार्म पर दिखाई देगी। फिल्म में गुलशन पांडे के बेटे का रोल अदा कर रहे मुकुल जैन ने बताया कि आज से पहले उन्होंने बहुत से प्रोजेक्ट किए हैं लेकिन साईकल फ़िल्म उनके जीवन का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट साबित हुई है। थियेटर कलाकार होने के नाते जब फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड मिल रहे हैं तो उन्हें गर्व महसूस होता है।
वही इस फिल्म में गुलशन पांडे की बहू का रोल अदा कर रही प्रिया मिश्रा ने बताया कि उदयपुर जैसे छोटे शहर में भी सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म बनने के बाद जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल करती है तो पूरे शहर को उन पर नाज होता है।
उन्होंने कहा कि अभिनय के क्षेत्र में साईकल मूवी में काम करना उनके जीवन के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आपको बता दें कि इस फिल्म में क्राइम पेट्रोल फेम गुलशन पांडे एक बुजुर्ग पिता के रोल में दिखाई देंगे। शहर के कलाकारों में मुकुल जैन और प्रिया मिश्रा उनके बेटे और बहू का रोल अदा कर रहे है तो वहीं रमेश नागदा एक साईकल स्टोर पर चाचा के रोल में नजर आएंगे।
इस फिल्म में दो नन्हे कलाकार काव्या हरकावत और हीरेन जोटवानी ने भी अभिनय किया है। यह स्टोरी हिमांशु भट्ट द्वारा लिखी गई है जिसमें म्यूजिक सोनी टीवी के एक्स फेक्टर फेम शाहनवाज खान उर्फ बंटी ने दिया है।