फरीदाबाद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बल्लभगढ़ ब्लाॅक पहले स्थान पर, यहां 76.3 फीसदी तक हुई वोटिंग, फरीदाबाद-तिगांव में बराबर।
जिला परिषद एवं पंचायत समिति पद के लिए मंगलवार को चुनाव संपन्न हो गया। शाम छह बजे तक पोलिंग का आंकड़ा 66 फीसदी तक पहुंच गया था। देर रात अपडेट हुई पोलिंग का आंकड़ा अब 74.5 फीसदी तक पहुंच गया है। सबसे अधिक वोटिंग बल्लभगढ़ ब्लॉक में हुई है। यहां 76.3 फीसदी वोटिंग हुई है। फरीदाबाद और तिगांव ब्लॉक में 72.9 फीसदी मतदान हुआ है।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के आंकड़ों के अनुसार कुल 228049 मतदाताओं को वोट करना था। इनमें से 169806 वोटरों ने वोट डाले। ये आंकड़ा 74.5 फीसदी है। उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ ब्लॉक में कुल 144 बूथों पर 105386 वोटरों में से 80404 मतदाताओं ने वोट डाले। यहां वोटिंग प्रतिशत 76.3 फीसद रहा। इसी तरह फरीदाबाद ब्लॉक के 86 बूथों पर 61419 मतदाताओं में से 44749 वोटरों ने वोट डाले। ये आंकड़ा 72.9 फीसदी पहुंच गया। इसी तरह तिगांव के कुल 81 बूथों के 61244 वोटरों में से 44653 मतदाताओं ने वोट डाले। ये आंकड़ा 72.9 फीसदी रहा।
पलवल में हुई वोटिंग फीसदी
ब्लॉक वोटिंग फीसदी
बड़ौली 73.7 फीसदी
हसनपुर 73.6 फीसदी
हथीन 72.4 फीसदी
होडल 72.6 फीसदी
पलवल 76.8 फीसदी
पृथला 77.6 फीसदी