प्रियंका चोपड़ा ने शादी से पहले फ्रीज कराए थे एग्स, सालों बाद बयां किया दर्द, बोलीं- प्रक्रिया बेहद दर्दनाक और जटिल

0
29

नई दिल्ली. ग्लोबल आइकन और भारत की शान प्रियंका चोपड़ा को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. देश ही नहीं विदेश में भी उन्होंने अपने हुनर से ये साबित कर दिया कि क्यों उन्हें भारत में ‘देसी क्वीन’ कहा जाता है. इन दिनों वह अपनी सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर चर्चा में हैं. काम से अलग प्रियंका अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. बेबाकी से अपनी बात रखने वाली प्रियंका ने हाल ही में उस दर्द को बयां किया, जो उन्होंने सालों पहले झेला था. उन्होंने पहली बार अपने एग्स फ्रीज करने के फैसले और उस दौरान हुई परेशानी पर खुलकर बात की.

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा के घर पिछले साल किलकारियां गूंजी. प्रियंका ने 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनास से शादी की थी. उनकी बेटी मालती का जन्म सरोगेसी से हुआ. एक रिसेंट पॉडकास्ट में प्रियंका ने बताया कि एग्स फ्रीज कराने की प्रक्रिया बिलकुल आसान नहीं थी. इसके लिए उन्हें महीनों तक इंजेक्शन लेने पड़े थे.

किसकी सलाह पर फ्रीज कराए एग्स?
प्रियंका 30 साल की उम्र में ही अपने एग्स फ्रीज करा दिए थे. पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि उनकी मां ने उन्हें एग्स फ्रीज कराने की सलाह दी थी. उनकी मां एक गायनेकोलॉजिस्ट हैं. उनका मानना है कि 35 साल के बाद महिलाओं को मां बनने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आगे बेबी के लिए किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसलिए एक्ट्रेस ने पूरी मेडिकल प्रोसेस के जरिए अपने एग्स को 30 साल की उम्र में ही फ्रीज करा दिया थे. उन्होंने इस दौरान बताया कि ये सच है कि ये बहुत दर्दनाक थी.

एग्स फ्रीज कराने की प्रक्रिया काफी दर्दभरी
ग्लोबल स्टार ने कहा, ‘एग्स फ्रीज कराने की प्रक्रिया काफी दर्दभरी थी. मैं उस समय क्वाटिंको की शूटिंग कर रही थी. उस दौरान मुझे महीनों तक इंजेक्शन लगे थे. इसकी वजह से मुझे हर वक्त पेट फूलना और सूजन की शिकायत रहती थी. इंजेक्शन लेने की वजह से बॉडी में हार्मोनल बदलाव भी आए’.

एग्स फ्रिज कराने के बाद महसूस हुई फ्रीडम
प्रियंका ने कहा कि मुझे हमेशा से बच्चे काफी पसंद थे. मेरी ये चाहत थी कि मैं मां बनूं क्योंकि बच्चों से मेरा गहरा लगाव है. मैंने यूनिसेफ में भी बच्चों के साथ काफी वक्त गुजारा है और जब मैंने एग्स फ्रीज कराया, उस वक्त तक मेरी शादी भी नहीं हुई थी तब तो मैं निक को डेट भी नहीं कर रही थी. एग्स फ्रिज कराने के बाद मुझे काफी फ्रीडम महसूस हुई क्योंकि कहीं न कहीं मुझे करियर में अभी बहुत कुछ हासिल करना था.

क्या दी महिलाओं को सलाह?
प्रियंका ने इस दौरान कामकाजी महिलाएं को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें इस विषय में जरूर सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि फ्रीज कराए एग्स की उम्र हमेशा वही होती है.

Tags: Priyanka Chopra

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here