प्रियंका चोपड़ा का बेटी मालती को लेकर खुलासा, हर मिनट चेक करती थीं धड़कन, 2-2 मिनट पर टूट जाती थी नींद

0
36

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर चर्चा में हैं. अपने इस सीरीज का एक्ट्रेस ने जमकर प्रमोशन किया है. प्रियंका अपनी बेटी और पति के साथ  इंडिया आई हुई थीं और इस दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई तरह के खुलासे किए. प्रियंका के लिए इन दिनों पूरी दुनिया बेटी मालती मैरी चोपड़ा है. अपनी बेटी के प्री-मैच्योर बर्थ के समय और बाद में प्रियंका बेहद परेशान रहीं. एक मां के तौर पर अपने डर का खुलासा एक्ट्रेस ने किया.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने साल 2022 में सेरोगेसी के जरिए बेटी के माता-पिता बने. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि प्री-मैच्योर बर्थ के समय उन्हें अपनी बेटी को खो देने का डर सता रहा था. मालती जन्म के बाद करीब 100 दिन तक एनआईसीयू में रही थी. इस समय एक्ट्रेस बुरी तरह घबरा गई थीं तो पति निक जोनास ने मजबूती से संभाला.

Actresses who married younger men, aishwarya rai, zarina wahab, zarina wahab age, zarina wahab husband, zarina wahab family, aditya pancholi, preity zinta, priyanka chopra, bipasha basu, urmila matondkar

प्रियंका चोपड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से ट्रोल होती रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में सिंगर निक जोनास से शादी की थी. उस वक्त भी इस एक्ट्रेस को काफी बुरा-भला कहा गया था. निक जोनास प्रियंका से 10 साल छोटे हैं.

मुझे बेटी की ताकत बनना था
प्रियंका चोपड़ा ने टुडे शो में बेटी के जन्म के समय को याद करते हुए बताया ‘मेरे हस्बैंड की ताकत का एक और उदाहरण है. मैं तो जैसे खामोश हो गई थी, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करूं. मुझे याद है कि निक ने मेरे कंधों को पकड़ रखा था, मैंने पूछा बताओ मुझे क्या करना है? उसने कहा कि बस मेरे साथ कार में बैठो और हम अस्पताल के लिए निकल पड़े. वह पैदा हो चुकी थी, जब से पहली सांस ली, तब से लेकर आज तक हम में से किसी एक के बिना कभी नहीं रही. ये मेरी नहीं उसकी परीक्षा थी. मेरे पास डरने या कमजोर होने का मौका नहीं था, क्योंकि मां के रुप में मुझे उसकी ताकत बनना था, हमे उसे पल-पल ये महसूस करवाना था कि वो अकेली नहीं है’.

ये भी पढ़िए-अनिल कपूर नहीं करना चाहते थे सीनियर रोल, आई बड़ी दिक्कत, फिर अचानक बन बैठे प्रियंका के ‘ऑनस्क्रीन डैड’

मालती मैरी की धड़कन चेक करती रहती थीं
प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा कि ‘जब हम उसे घर ले आए तो कई दिनों तक सो नहीं पाई थी. अस्पताल में मॉनिटर पर उसके दिल की धड़कन को देख सकते थे लेकिन घर पर मॉनीटर नहीं था. मैं उसके सीने पर कान लगा कर सुनती थी. वो ठीक है या नहीं ये देखने के लिए मैं हर 2 मिनट में जग जाती थी और ये हफ्तों तक चलता रहा’.

Tags: Nick Jonas, Priyanka Chopra

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here