- Hindi News
- Local
- Haryana
- Faridabad
- The Policeman Killed The Baton In The Car Of A Young Man Returning After Pouring Petrol, Broke The Glass And Entered The Eye, One Eye Got Damaged, Hospitalized
फरीदाबाद6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, पीड़ित युवक के पिता ने सेक्टर आठ थाने में दी शिकायत, कार्रवाई की मांग, पिता बोले, पुलिसवाले बेटे की आंख लौटा दे, गाड़ी का जुर्माना जितना भी होगा वह भरने को तैयार।
रात के समय विभिन्न चौक चौराहों पर चेंकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों की ज्यादती सामने आयी है। रात के समय कार में पेट्रोल डलाकर लौट रहे एक युवक की कार में पुलिसकर्मी ने डंडा मार दिया जिससे कांच टूटकर उसका एक टुकड़ा कार सवार युवक के आंख में घुस गया जिससे उसकी एक आंख खराब हो गयी। घटना सेक्टर सात थानाक्षेत्र के बाटा चौक के पास है।
घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि अंधेरे में खड़े पुलिसकर्मी के रोकने पर वह रूका नहीं। पुलिस ने उसका पीछाकर गाड़ी को ओवरटेक कर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित के पिता ने सेक्टर सात थाने में शिकायत देकर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गांव साहूपुरा निवासी लक्ष्मण पांचाल का बेटा हरकेश(23) बुधवार की रात किसी लगन सगाई में कार से अपने दोस्तांे के साथ गया था। रात करीब दो बजे घर लौटने के दौरान कार में पेट्रोल डलवाने के लिए वह गुडईयर चौक वाले पेट्रोल पंप पर गया था। बाटा से यूटर्न लेकर घर जा रहा था। पिता लक्ष्मण का आरोप है कि बाटा चौक के पास अंधेरे में पुलिस की जिप्सी खड़ी थी। उसके पास से गुजरने पर पुलिसकर्मी ने कार रोकने का इशारा किया। डर के कारण बेटा हरकेश कार नहीं रोकी और आगे बढ़ गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने जिप्सी से पीछाकर ओवरटेक कर लिया और कंडक्टर साइड में डंडा मार दिया।
डॉक्टर बोले, एक आंख हो गयी खराब
पीड़ित के पिता का आरोप है कि डंडा मारने से कार का शीशा टूटकर उसका छोटा टुकड़ा बेटे की अंाख में घुस गया। साथियों ने हरकेश को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उनका कहना है कि डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि बेटे की बायीं आंख खराब हो चुकी है। उन्होंने पुलिस की इस ज्यादती की लिखित शिकायत सेक्टर सात थाने में दी है। लक्ष्मण का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मी उनके बेटे की आंख लौटा दे, कार का जो जुर्माना बनता है वह जमा कराने को तैयार हैं। उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस बारे में पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं हैं।