मेरठएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चौधरी चरण सिंह की मूर्ति को दूध से नहलाते आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता
किसानों के मसीहा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 35वीं पुण्यतिथि पर शहर में विविध आयोजन हुए। मेरठ में राजनीतिक दलों ने चौधरी चरण सिंह की स्मृति में आयोजन कर उन्हें याद किया।
आम आदमी पार्टी ने किया माल्यार्पण

मेरठ के चौधरी चरण सिंह पार्क में पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाने पहुंचे आप कार्यकर्ता
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिलकर कमिश्नर कार्यालय के बाहर चौधरी चरण सिंह पार्क में लगी चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। किसानों के हितों के सबसे प्रबल संरक्षकों में से एक, देश के पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने साथियों के साथ कमिश्नरी पार्क स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अंकुश चौधरी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम उस भूमि से है जहां राजनैतिक और सार्वजनिक जीवन की शुरूआत की थी। इस अवसर पर ओमदत्त त्यागी, मनोज शर्मा, जी एस राजवंशी, करण अग्रवाल, ओपी संत, गुरविंदर, तरीकत पवार, देश वीर मौजूद रहे।
रालोद कार्यकर्ताओं ने किया हवन पूजन
राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर हवन पूजन किया। चौधरी चरण सिंह पार्क में कार्यकर्ता जुटे और चौधरी साहब की प्रतिमा को दूध से नहलाया। इसके बाद हवन कर पूजन किया। जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों के हित की बात की और किसानों के हित के लिए अपना जीवन दिया। वे हमेशा कहते थे भारत की खुशहाली का रास्ता गाँवों और खेतों से होकर गुजरता है। किसी देश की खुशहाली देखनी है तो शहर से बाहर गाँवों में निकल कर देखें, तब देश की अमीरी-गरीबी की असली तस्वीर मिलेगी।