पूर्व परीक्षा नियंत्रक और केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रो.कमान सिंह पर लगा अमर्यादित व्यवहार का आरोप, हुए सस्पेंड | Lucknow – BBAU Prof. Kaman Singh suspended – former Controller of Examinations of the University and teacher of the Department of Chemistry, got suspended due to several misbehaviour conduct

0
234

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • Lucknow BBAU Prof. Kaman Singh Suspended Former Controller Of Examinations Of The University And Teacher Of The Department Of Chemistry, Got Suspended Due To Several Misbehaviour Conduct

लखनऊएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
BBAU के फैकल्टी मेंबर प्रो.कमान सिंह का उनके अमर्यादित बर्ताव के कारण निलंबित कर दिया गया है। - Dainik Bhaskar

BBAU के फैकल्टी मेंबर प्रो.कमान सिंह का उनके अमर्यादित बर्ताव के कारण निलंबित कर दिया गया है।

BBAU यानी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में लंबे समय से विवादों में चल रहे पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो.कमान सिंह को निलंबित कर दिया गया। 23 मई को हुई प्रबंधन समिति की बैठक में प्रो.कमान सिंह को निलंबित किए जाने का निर्णय लिया गया। प्रो.कमान सिंह पर विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। बाद में इस मामलें में आशियाना थाने में FIR भी दर्ज हुई थी। इससे पहले उन पर राष्ट्रपति द्वारा नामित प्रबंधन समिति के सदस्य के साथ मारपीट की घटना में शामिल रहने का भी आरोप लगा था।

रिटायर्ड न्यायाधीश करेंगे जांच, 3 महीने के भीतर देंगे रिपोर्ट

विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए निलंबन पत्र के अनुसार प्रबंधन समिति के सामने जब जांच रिपोर्ट रखी गई तो यह पाया गया कि प्रो.कमान सिंह का व्यवहार एक शिक्षक का नहीं है। समाज एक शिक्षक से ऐसा व्यवहार अपेक्षित नहीं रखता है। रिपोर्ट में कई अवसरों पर प्रो.कमान सिंह द्वारा अमर्यादित व्यवहार करने की बात सामने आई, इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। आगे की जांच के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के द्वारा करवाई जाएगी। जिसकी रिपोर्ट तीन माह के भीतर देनी होगी।

होली के दिन लखनऊ विश्वविद्यालय में हुए बवाल में भी आया था नाम

प्रो.कमान सिंह का नाम होली के दिन लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में हुई घटना से भी जोड़ा गया था।LU के एक सीनियर फैकल्टी के घर में घुसने और मारपीट कर गाड़ी का शीशा तोड़ने का आरोप भी उनपर लगा। बाद में मामला थाने तक भी पहुंचा पर किसी तरह पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर मामलें को रफा दफा करवाया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here