हाइलाइट्स
ब्राजील के पूर्व ओलंपिक चैंपियन के खिलाफ शिकायत दर्ज
ओलंपिक समिति ने वालेस के खिलाफ राष्ट्रपति के खिलाफ हिंसा के समर्थन को लेकर दर्ज की शिकायत
वॉलीबॉल खिलाड़ी वालेस पर इंस्टाग्राम में हिंसा का समर्थन करने का आरोप
नई दिल्ली. ब्राजील (Brazil) के वॉलीबॉल (Volleyball) खिलाड़ी वालेस डी सूजा (Wallace de Souza) के खिलाफ ब्राजील ओलंपिक समिति (Brazil Olympic Committee) ने शिकायत दर्ज की है. पूर्व ओलंपिक चैंपियन खिलाड़ी पर सोशल मीडिया में ब्राजील के राष्ट्रपति (President Of Brazil) के खिलाफ हिंसा भरी पोस्ट लिखने का आरोप है. ब्राजील की ओलंपिक समिति ने कहा कि उसने वॉलीबॉल खिलाड़ी वालेस डी सूजा के खिलाफ शिकायत दर्ज की. ओलंपिक समिति ने बताया कि पूर्व ओलंपिक चैंपियन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी, जो राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा (Luiz Inacio Lula Da Silva) के खिलाफ हिंसा का समर्थन करती है.
दरअसल, एथलीट के एक इंस्टाग्राम फॉलोअर ने उनसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूछा कि क्या वह “12 कैलिबर बंदूक (Caliber Gun) से लूला के चेहरे पर गोली मार देंगे.” इस पर वालेस ने बिना कोई सीधा जवाब दिए, एक पोल के माध्यम से अपने फॉलोवर्स से पूछा कि क्या वो ऐसा करेंगे. हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट को हटा दिया और माफी मांगते हुए एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें कहा कि वह कभी भी किसी के प्रति हिंसा या घृणा का सुझाव नहीं देंगे और पोस्ट को अपनी गलती कहेंगे.
हो सकती है कानूनी कार्रवाई
वालेस पर ब्राजील ओलंपिक समिति द्वारा अपनी स्वतंत्र नैतिकता परिषद में शिकायत दायर की गई. शिकायत में पोस्ट को अस्वीकार्य बताया गया है. उनके क्लब, सदा क्रुज़ीरो ने कहा है कि वालेस को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है. सरकारी अधिकारियों ने कानूनी कार्रवाई के लिए ब्राजील के सॉलिसिटर जनरल को सूचित किया है. पूरे मामले को लेकर राष्ट्रपति लूला के संचार विभाग के प्रमुख पाउलो पिमेंटा ने कहा कि वे सभी आवश्यक उपाय करेंगे.
आपको बता दें कि वालेस 2016 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में ब्राजील की स्वर्ण पदक विजेता वॉलीबॉल टीम का हिस्सा थे, और 2012 में रजत पदक विजेता थे. यह घटना एक विभाजनकारी चुनाव के बाद ब्राजील में बढ़े तनाव के समय आई है. जिसमें वामपंथी लूला की बोल्सनारो के तनातनी हुई थी. वालेस बोल्सनारो के समर्थक माने जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brazil, Olympics Medal, Volleyball, World news
FIRST PUBLISHED : February 01, 2023, 07:37 IST