शाजापुर (उज्जैन)एक घंटा पहले
पिछले दिनों बाइक पर रखे झोले से 5 लाख रुपये चोरी होने का मामला सामने आया था। मामले में कोतवाली पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए 4 लाख रुपये बरामद कर लिए। चोरी 4 मई को रिछोदा गांव में हुई थी।
सहकारी सोसाइटी का कर्मचारी भेरूलाल राजोरिया किसानों द्वारा जमा करवाए गए 5 लाख रुपये जमा कराने शाजापुर स्थित बैंक में गया था। तभी टंका चौराहा क्षेत्र में उसकी मोटरसाइकिल पर टंगे झोले से बदमाश ने रुपये चुरा लिए।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
CCTV और मोबाइल लोकेशन के आधार पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की। एक आरोपी पर शक हुआ। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी चोरी के रुपये लेकर जाने वाला है। पुलिस ने राजगढ़ के सचिन का बाइक से पीछा किया। पुलिस को पीछे आते देख आरोपी रुपए से भरा बैग झाड़ियों में फेंक कर मौके से फरार हो गया।
आरोपी हो गया फरार
पुलिस आरोपी को तो नहीं पकड़ सकी। लेकिन 4 लाख से ज्यादा की राशि बैग में मिल गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। SDOP दीपा डोडवे ने बताया कि 4 लाख रुपये बरामद कर लिए। बाकी रुपये भी जल्द ही बरामद कर लिए जाएंगे।