बलरामपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

न्याय के लिए आवेदन दिखाते पीड़ित परिजन।
- माधवपारा चौंदी गांव का मामला, आवेदन देकर न्याय की लगायी गुहार
बारसोई प्रखंड के चौंदी पंचायत स्थित माधवपारा चौंदी निवासी पीड़ित महिला दिलजली देवी ने अपने पड़ोसी चौकीदार मंगल रॉय 45 जो कि वर्तमान में बारसोई थाना में पदस्थापित है उसपर मारपीट करने एवं नकद रुपए छीन लेने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने बारसोई थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि मंगल राय के पालतू कुत्ता के द्वारा जब उसे परेशान किया जा रहा था तो वह उसे डांट कर भगा रही थी। इतने में मंगल राय और उसके परिवार वाले घर से बाहर आए और कुत्ता को मारने का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित महिला ने कहा कि सभी मिलकर उनके और उनके पुत्र को बुरी तरह पीटा यहां तक कि उसके पुत्र को सिर पर गंभीर चोट आई और फट गया है। जिसको लेकर वह अनुमंडल अस्पताल बारसोई गई जहां उसका इलाज किया गया। पीड़ित महिला ने कहां है कि मंगल राय सूजन राय गोपाल राय सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की है तथा गाली-गलौज किया है उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है ।