बुरहानपुर (म.प्र.)7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

किन्नर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक को 4 अन्य किन्नरों ने देर रात पकड़कर पीट दिया। सिर पर बीयर की बोतल भी फोड़ दी। पीड़ित के हाथ में गंभीर चोटें आईं। इलाज के लिए वह खुद ही ऑटो में बैठकर हॉस्पिटल पहुंचा। वह जिला अस्पताल में सफाईकर्मी का काम करता है।
कुछ दिनों से चल रहा था विवाद
लालबाग में रहने वाले किरण शिरतुरे ने बताया कि वह किन्नर अंकित के साथ लिव-इन में रह रहा है। दोनों बहुत दिनों से साथ रह रहे हैं। कुछ दिनों से दोनों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। रात में किरण अंकित से मिलने गया। जहां अंकित ने 4 किन्नरों के साथ मिलकर उसे पीट दिया। उसका इलाज जारी है।
खबरें और भी हैं…